Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Aug, 2023 04:50 PM

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा लगातार उनपर हमलावर है। सुरजेवाला के बयान पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है...
अंबाला : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा लगातार उनपर हमलावर है। सुरजेवाला के बयान पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को राक्षस बोलना सुरजेवाला की मानसिकता को दर्शाता है। सुरजेवाला अपना आपा खो चुके हैं, यह उनकी छोटी सोच है। आगे बोलते हुए दुष्यंत ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद रणदीप सुरजेवाला ज्यादा ही रामायण का पाठ पढ़ रहे हैं। हम वोटर्स को भगवान मानते हैं। देश को सही दिशा में चलाने के लिए मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते हैं।
बता दें कि रविवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘जन आक्रोश प्रदर्शन’ कार्यक्रम में एक विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जो भी वोटर्स भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है या उसका समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का आदमी है और मैं आज इस महाभारत की धरती से उसको श्राप देता हूं।’ सुरजेवाला के इस बयान के बाद हलचल मच गया। भाजपा के नेताओं ने इस बयान पर प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रणदीप सिंह सुरजेवाला पर निशाना साधा और उस बयान पर पलटवार भी किया। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है। ये असंसदीय भाषा है, हम इसका जरूर संज्ञान लेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सुरजेवाला की 'राक्षस' वाली टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस अब और घाटा खाएगी। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने विपक्ष में बने रहने का निर्णय ले लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)