सिरसा में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ये अब कोई पार्टी नहीं, बल्कि गुट है

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Nov, 2024 02:53 PM

cabinet minister ranbir gangwa targeted congress in sirsa

सिरसा में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के पास हार के बाद केवल ईवीएम का मुद्दा होता है। कांग्रेस अब कोई पार्टी नहीं है, बल्कि अलग-अलग गुट है।

सिरसा (सतपाल सिंह): कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने आज यानी रविवार को सिरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते समय कांग्रेस की ओर से ईवीएम पर उठाये जा रहे सवालों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब कुमारी शैलजा सिरसा से जीत कर जाती है तो ईवीएम ठीक थी और अब खराब हो गई। वहीं, जब कांग्रेस ने हरियाणा में 5 लोकसभा सीट जीती तब भी ईवीएम ठीक थी और उस वक्त तो कांग्रेस कहती थी कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वो सरकार बनाएंगे। 

कांग्रेस अब कोई पार्टी नहीं, बल्कि है गुटः कैबिनेट मंत्री

सिरसा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू होते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास हार के बाद केवल ईवीएम का मुद्दा होता है। कांग्रेस अब कोई पार्टी नहीं है, बल्कि अलग-अलग गुट है, कोई हुड्डा गुट है तो कोई शैलजा गुट या फिर सुरजेवाला गुट। कांग्रेस ने तो युवाओं के साथ धोखा किया है और नौकरियां बेचने का काम किया है।

बीजेपी जो कहती है वो करती हैः रणबीर गंगवा

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने महाराष्ट्र में एनडीए की जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है और इसी पर विश्वास करते हुए आम जन ने बीजेपी को तीसरी बार मौका दिया। वहीं, कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस में जाने की सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं के सवाल पर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस से परेशान होकर तो कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में आए हैं वो बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और बीजेपी में हैं। 

वहीं, नई हरियाणा विधानसभा बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के नए भवन के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है और जल्द ही नया भवन बनेगा। वही पंजाब के साथ चंडीगढ़ और एसवाईएल विवाद को लेकर उन्होंने एक ही लफ्ज में जवाब दिया कि मोदी है तो मुमकिन है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!