Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Nov, 2024 08:24 PM
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज परिवहन मंत्री बनने के बाद एक बार फिर एक्शन मोड़ में दिखे हैं। मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कैथल रोडवेज के दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया है।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज परिवहन मंत्री बनने के बाद एक बार फिर एक्शन मोड़ में दिखे हैं। मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कैथल रोडवेज के दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया है। जिनमें स्टेशन सुपरवाइजर सुनील कुमार और चालक मोनू बताया जा रहे हैं। परिवहन मंत्री ने ये कार्यवाही काम में लापरवाही को लेकर की है।
जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री अनिल शुक्रवार को अचानक कैथल बस स्टैंड पर पहुंचे थे। रोडवेज बस चालक मोनू कैथल से चीका जाने वाली बस में सवारी से धक्का लगा रहा था। अनिल विज की गाड़ी जब उनके पास पहुंची तो वह तुरंत बस को लेकर वहां से निकल गया।
वहीं मंत्री ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहां बस स्टैंड की साफ-सफाई न होने से उन्होंने स्टेशन सुपरवाइजर सुनील कुमार को भी सस्पेंड किया है। इसके साथ ही उन्होंने बस स्टैंड पर बनी कैंटीन पर रख खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)