Edited By Manisha rana, Updated: 03 Mar, 2025 01:25 PM

हरियाणा में बस अड्डों को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में बस अड्डों को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा के आने वाले बजट सत्र में इसकी घोषणा हो सकती है। खबरों के मुताबिक बस अड्डों को आधुनिक किया जाएगा।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा रोडवेज बसों की ट्रैकिंग के लिए ऐप बनाने पर काम शुरू हो चुका है। इससे यात्रियों को बस को ट्रैक करने में आसानी होगी। इससे बसों की सही स्थिति पता चल सकेगी। जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। इस साल सभी बस अड्डों को आधुनिक बनाना, साफ-सफाई, खाने-पीने के सामान की क्वालिटी सुधारना है। वहीं विज का कहना है कि कुछ आरक्षित बसों को भी लॉंच करेंगे। जिसमें मोबाइल एप के माध्यम से लोग रिजर्वेशन करा सकेंगे। इससे बसों की यात्रा पूरी जानकारी ले सकेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)