Bus Service: इन जिलों के यात्रियों को मिलेगी 500 सिटी बसों की सौगात, नहीं देना पड़ेगा महंगा किराया

Edited By Isha, Updated: 15 Jan, 2025 08:25 AM

bus service passengers of these districts will get the gift of 500 city buses

फरीदाबाद में सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में फरीदाबाद में 50 बस चल रही हैं। बहुत जल्द जिले में 150 बसों का संचालन किया जाएगा। फरीदाबाद में 2031 तक 500 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए फरीदाबाद महानगर वि

फरीदाबाद: फरीदाबाद में सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में फरीदाबाद में 50 बस चल रही हैं। बहुत जल्द जिले में 150 बसों का संचालन किया जाएगा। फरीदाबाद में 2031 तक 500 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने काम शुरु कर दिया है। इसके अलावा बस के 12  रूटों पर 310 बस क्यू सेंटर बनाए जाएंगे। इस पर करीब 38 करोड़ रुपये तक का खर्च होगा।

फरीदाबाद में 2 साल से सिटी बस की सुविधा लोगों को मिल रही है। लेकिन बस क्यू सेल्टर की व्यवस्था नहीं की गई है। शहरी इलाकों में क्यू सेल्टर की व्यवस्था की गई है। लेकिन इनकी हालत काफी खराब है। 150 नई सिटी बस का संचालन नए रूटों पर किया जाएगा।

नए रूटों पर बस का संचालन शहरों को गांव से कनेक्ट करेगा। दरअसल फरीदाबाद के जमुना किनारे बसे गांव में बस की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को बस में सफर करना पड़ता है। अभी फरीदाबाद में 35 हजार ऑटो चल रहे हैं। जिसका फायदा उठाकर ऑटो चालक यात्रियों से ज्यादा किराया लेते हैं। सिटी बस के संचालन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। एफएमडीए के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना है कि सिटी बसों के प्रति लोगों का इंटरेस्ट ज्यादा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। रमेश बागड़ी का यह भी कहना है कि इसके लिए रूट मैप भी तैयार किया गया है। जिसके जरिए पता चल सकेगा कौन-कौन से गांव कवर हो पाएंगे।

  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!