Edited By Manisha rana, Updated: 03 Apr, 2025 02:10 PM

हिसार के हांसी में बरवाला-हांसी हाइवे पर हादसा हो गया। यहां बस सफेदे के पेड़ से टकरा गई जिसमें चालक बुरी तरह से फंस गया था।
हांसी (संदीप सैनी) : हिसार के हांसी में बरवाला-हांसी हाइवे पर हादसा हो गया। यहां बस सफेदे के पेड़ से टकरा गई जिसमें चालक बुरी तरह से फंस गया था। जिससे जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे के समय बस में अकेला ड्राइवर ही मौजूद था। गंभीर रूप से घायल चालक को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

चालक के पेट में घुस गई थी स्टेरिंग रॉड
बताया जा रहा है कि बस के पेड़ से टकराने के कारण स्टेरिंग रॉड चालक के पेट में घुस गई, जिससे वह बुरी तरह फंस गया और उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गईं। कुछ समय पहले ही चालक की नौकरी शुरु की थी।
बस मालिक बरवाला निवासी सुनील ने बताया कि यह बस हांसी-बरवाला रूट पर चलती है। बस के चालक जमावड़ी गांव निवासी अजमेर को तीन महीने पहले नौकरी शुरू की थी। इससे पहले भी वह इसी रूट पर कोई अन्य बस चलाता था। बस मालिक ने बताया कि यह बस हांसी से शाम 6:20 बजे चलकर बरवाला पहुंचती है और रात में वहीं खड़ी की जाती है। सुबह 8:32 बजे बस फिर से हांसी के लिए रवाना होती है। बुधवार रात जब बस बरवाला की ओर आ रही थी, तभी घिराय बस स्टैंड के पास यह हादसा हो गया और बस हाइवे किनारे एक सफेदे के पेड़ से जा टकराई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का इंजन करीब 5 फुट पीछे खिसक गया, जिससे ड्राइवर स्टेयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंस गया। जिसे अगले हिस्से को काटकर बाहर निकाला गया।
परिवार में मचा कोहराम
चालक 35 वर्षीय अजमेर हांसी के नजदीक जमावड़ी गांव का रहने वाला था, लेकिन वह पिछले काफी समय से जींद चुंगी बरवाला में रह रहा है। उसके परिवार में पत्नी, दो साल की बेटी और एक माह का बेटा है। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)