Edited By Isha, Updated: 11 Mar, 2025 07:44 AM

जिला नगर योजनाकार विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को खरखौदा व थाना कलां की राजस्व संपत्ति में अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इस दौरान साढ़े सा
खरखौदा: जिला नगर योजनाकार विभाग की इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार को खरखौदा व थाना कलां की राजस्व संपत्ति में अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इस दौरान साढ़े सात एकड़ भूमि पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया, जिसमें 17 डीपीसी, 7 चारदीवारी, 1 प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय व ईंटों से बनी 9 सौ मीटर लंबी मार्किंग शामिल है।
डीटीपी टीम ने क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें खरखौदा शहर के साथ-साथ थाना कला गांव में भी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान एटीपी मंदीप ने बताया कि जिले में अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में अंजाम दी गई। इस कार्रवाई के माध्यम से डीटीपी ने यह संदेश देने का काम किया है कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा विकसित की जा रही अवैध कालोनियां व उनकी अनुमति के बिना काटे व बेचे जा रहे प्लाट कतई बर्दाश्त नहीं हैं।