Edited By Manisha rana, Updated: 25 Mar, 2023 02:53 PM

हरियाणा के साथ-साथ कई राज्यों में कुट्टु के आटे का सेवन करने वाले लोगों के बीमार होने की तादाद लगातार बढ़ रही है। जहां हरियाणा के सोनीपत जिले में भी...
सोनीपत (सन्नी) : हरियाणा के साथ-साथ कई राज्यों में कुट्टु के आटे का सेवन करने वाले लोगों के बीमार होने की तादाद लगातार बढ़ रही है। जहां हरियाणा के सोनीपत जिले में भी कुट्टु का आटा खाने से सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन आज सोनीपत के निजी अस्पताल में गांव अहमदपुर के रहने वाले राजेश नाम के शख्स ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि राजेश ने कुट्टु के आटे का सेवन किया था, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने आज दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के बड़े आरोप भी लगाए हैं।
थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुट्टू का आटा खाने से राजेश निवासी अहमदपुर की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग द्वारा आटे के सैंपल भी लिए जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)