Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2024 10:00 PM
कुरुक्षेत्र में चल रहे पुल निर्माण के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान हाइड्रा क्रेन का प्रेशर फटने से लोहे का पुल टूटने से 3 मजदूर नहर में बह गए।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : कुरुक्षेत्र के किरमिच हथिरा रोड़ पर चल रहे पुल निर्माण के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान हाइड्रा क्रेन का प्रेशर फटने से लोहे का पुल टूटने से 3 मजदूर नहर में बह गए। जिनमें से दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन एक मजदूर को बचाया नहीं जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मौके पर मौजूद साजिद ने बताया कि पुल की लंबाई व वजन ज्यादा था। जिससे हाइड्रा का प्रेशर फट गया और पुल नहर में जा गिरा। वहां पर काम रहे तीन मजदूर नहर में बह गए। इनमें 2 मजदूर तैरने की वजह से बच गए लेकिन उसका भतीजा नवाजिश तैराना आने की वजह से डूब गया।
ठेकेदार ने सपोर्ट ने देने को कहा
वहीं एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि अरशद खान ने बताया कि हमने पुल की सपोर्ट के लिए कहा था लेकिन ठेकेदार ने सपोर्ट बाद में रखने को कहा। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि फिटिंग के दौरान पुल गिर गया है। लापरवाही का जांच के बाद ही पता चलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)