कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरने से तीन मजदूर नहर में बहे...एक की मौत

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Dec, 2024 10:00 PM

bridge under construction collapsed in kurukshetra three laborers

कुरुक्षेत्र में चल रहे पुल निर्माण के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान हाइड्रा क्रेन का प्रेशर फटने से लोहे का पुल टूटने से  3 मजदूर नहर में बह गए।

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : कुरुक्षेत्र के किरमिच हथिरा रोड़ पर चल रहे पुल निर्माण के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान हाइड्रा क्रेन का प्रेशर फटने से लोहे का पुल टूटने से 3 मजदूर नहर में बह गए। जिनमें से दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन एक मजदूर को बचाया नहीं जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मौके पर मौजूद साजिद ने बताया कि पुल की लंबाई व वजन ज्यादा था। जिससे हाइड्रा का प्रेशर फट गया और पुल नहर में जा गिरा। वहां पर काम रहे तीन मजदूर नहर में बह गए। इनमें 2 मजदूर तैरने की वजह से बच गए लेकिन उसका भतीजा नवाजिश तैराना आने की वजह से डूब गया। 

PunjabKesari

ठेकेदार ने सपोर्ट ने देने को कहा

वहीं एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि अरशद खान ने बताया कि हमने पुल की सपोर्ट के लिए कहा था लेकिन ठेकेदार ने सपोर्ट बाद में रखने को कहा। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि फिटिंग के दौरान पुल गिर गया है। लापरवाही का जांच के बाद ही पता चलेगा।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!