Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 Feb, 2025 07:23 PM

सोनीपत में गुरुवार को पेशी से लौट रहे युवकों ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दूसरा साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों ने कई लगातार कई गोलियां चलाई,
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में गुरुवार को पेशी से लौट रहे युवकों ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दूसरा साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों ने कई लगातार कई गोलियां चलाई, जिससे युवकों को बचने का मौका ही नहीं मिला। यह घटना कुमासुपर गांव स्थित वीर ढाबे पर हुई। घटना के बाद कार सवार बदमाश फरार हो गए।
मृतक की पहचान गुहणा गांव निवासी दीपक के रूप में हुई है जिस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। वहीं घायल मंदीप मुरथल का रहने वाला है। फिलहाल उसका खानपुर पीजीआई में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हरियाणा STF और क्राइम ब्रांच की कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।
ढ़ाबे पर ही बरसाई गोलियां
जानकारी के अनुसार हमला तब किया गया जब दोनों कोर्ट से पेशी से लौट रहे थे। दीपक और मंदीप जब कुमासपुर गांव के पास ढ़ाबे पर थे तो वहां कारों से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें दीपक को कई गोलियां लगने की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मंदीप को गंभीर हालत में पीजीआई में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)