अमेरिका में भारत का नाम चमकाने वाले बॉक्सर नीरज गोयत पहुंचे पानीपत, इस खिलाड़ी को बताया अपना आइडल

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Nov, 2024 08:01 PM

boxer neeraj goyat who made india proud in america reached panipat

भारत के पेशेवर बॉक्सर नीरज गोयत अमेरिका में ब्राजील के बॉक्सर को हराकर अपनी फाइट जीतने के बाद आज पानीपत पहुंचे। जहां पानीपत में नीरज गोयत का जोरदार...

पानीपत (सचिन शर्मा) : भारत के पेशेवर बॉक्सर नीरज गोयत अमेरिका में ब्राजील के बॉक्सर को हराकर अपनी फाइट जीतने के बाद आज पानीपत पहुंचे। जहां पानीपत में नीरज गोयत का जोरदार स्वागत किया गया। 

नीरज गोयत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह उनका अमेरिका में पहला डेब्यू मैच था और अमेरिका के सबसे बड़े स्टेडियम में उनका यह मैच था। जो अपने आप मे ही उनके एक बड़ी उपलब्धि है। नीरज गोयत को आइडल मानने वाले युवाओं के लिए भी नीरज गोयत ने एक संदेश दिया उन्होंने कहा कि जो आज का युवा नशे की ओर भाग रहा है वह इसे डाइवर्ट करके फिटनेस का नशा करें। 

नीरज चोपड़ा को मानते हैं अपना आइडल

नीरज गोयत से जो पूछा गया कि वह खेल जगत में किसे अपना आइडल मानते हैं तो उन्होंने कहा कि भारत के नंबर वन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को वह अपना आइडल मानते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे इंसान और खिलाड़ी के तौर पर नीरज चोपड़ा जैसा हर खिलाड़ी को होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा बेशक वह उनके जूनियर खिलाड़ी है लेकिन फिर भी वह उन्हें अपना आइडल मानते हैं। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा जैसा कोई नहीं। 

वहीं उन्होंने हरियाणा के फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा के बारे में भी कहा कि रणदीप हमेशा से उन्हें सपोर्ट करते हैं और वह हरियाणा की हर खिलाड़ी को सपोर्ट करते हैं।

आपको बता दें कि करनाल के बेगमपुर गांव के बॉक्सर नीरज गोयत ने अमेरिका की धरती पर ब्राजील के मुक्केबाज विंडरसन नून्स को सुपर-मिडिलवेट मुकाबले में हराया है। नीरज ने मिडिलवेट सीमा से थोड़ा ऊपर 6 राउंड तक चले मुकाबले में नून्स को सर्वसम्मत फैसले (60-54) से मात दी।

India's Neeraj Goyat Outclasses ...

रणदीप हुड्डा ने की थी जमकर तारीफ

उनकी इस जीत पर बॉलीवुड एक्टर और हरियाणा के रहने वाले रणदीप हुड्डा ने भी नीरज की जमकर तारीफ की थी। सोशल मीडिया एक्स पर हरियाणवी में लिखा "भरोटा सा भर दिया ब्राजीलियाँ का।" 16 नवंबर को नेटफिलिक्स इवेंट में जेक पॉल ने दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन के खिलाफ बॉक्सिंग मैच लड़ा था। इस इवेंट का आयोजन आर्लिंगटन, टेक्सास के AT&T स्टेडियम में हुआ। इसी इवेंट में भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत का मैच भी हुआ। इस मुकाबले में उनके सामने विंडरसन नून्स थे और ये मैच सुपर मिडिलवेट डिवीजन में हुआ।

15 साल की उम्र में शुरू की बॉक्सिंग

बता दे कि नीरज का जन्म हरियाणा के करनाल जिले के बेगमपुर गांव में हुआ है। गोयत ने 2006 में 15 साल की उम्र में 10वीं कक्षा में रहते हुए बॉक्सिंग शुरू की थी। वे पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन को अपना आदर्श मानते हुए आगे बढ़े। नीरज ने अपना सफर कर्ण स्टेडियम करनाल की मुक्केबाजी अकादमी से शुरू किया था। तब वह छठीं कक्षा का छात्र था। इसके बाद नीरज अपने परिवार के साथ यमुनानगर चला गया।

स्पोर्ट्स कोटे से सेना में हुए थे भर्ती

जहां से वह देश की सबसे बड़ी अकादमी पुणे में दाखिल हो गया। उन्होंने 2008 के यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ब्रॉन्ज पदक जीता। नीरज 2008 में स्पोर्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुए । 2014 तक भारतीय सेना में सेवाएं देने के बाद नीरज ने 2014 में भारतीय रेलवे में ट्रांसफर ले लिया। अब वह भारतीय रेलवे में अधिकारी है। इस दौरान उन्होंने 2016 में ओलिंपिक में चयन से पहले वेनेजुएला गए और कांस्य पदक जीता।

बिग बॉस OTT 3 में भी आए थे नजर

Bigg Boss OTT 3: Boxer Neeraj Goyat becomes the first contestant to get  eliminated from the house - Times of India

गोयत वेनेजुएला में 2016 ओलिंपिक क्वालीफायर का प्रयास करने वाले पहले भारतीय बने, लेकिन अंत में वे मामूली अंतर से चूक गए थे। वह 2015 से 2017 तक लगातार 3 वर्षों में WBC एशियाई चैंपियन भी रहे हैं। गोयत ने 24 मुकाबलों में 18 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ का पेशेवर मुक्केबाजी रिकॉर्ड बनाया है। करीब 5 महीने पहले नीरज गोयत का रियलिटी शो बिग बॉस OTT 3 में भी नजर आए थे और मिड वीक एविक्शन में बाहर हो गए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!