जींद में कंटेनर चालक-परिचालक ने हादसे के बाद फ्लाईओवर के नीचे छुपाया था शव, ऐसे खुला राज

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Feb, 2025 10:20 AM

body was hidden under the flyover after the accident

हरियाणा के जींद में मानवीय संवेदनाओं को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद में मानवीय संवेदनाओं को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जींद बाईपास रोड पर कंटेनर के नीचे आने से राम कॉलोनी निवासी राजमल नामक व्यक्ति की मौत हो गई। संभावना हैं कि चालक-परिचालक ने हादसे में मरे व्यक्ति के शव को घटनास्थल से 200 मीटर दूर ले जाकर फ्लाईओवर के नीचे छिपा दिया। करीब 24 घंटे बाद मृतक का शव परिजनों को एक्सीडेंट घटनास्थल से दूर मिला, जिसे कुत्ते नौंच रहे थे। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हादसे के 200 मीटर दूर फ्लाईओवर के नीचे मिला शव 

जानकारी के अनुसार जींद की राम कॉलोनी का रहने वाला राजमल कबाड़ी का काम करता था। शनिवार सुबह राजमल बाईपास पर हैबतपुर फ्लाईओवर से पहले नहर पुल के पास से गुजर रहा था तो कंटेनर चालक ने राजमल को टक्कर मार दी। इसमें अनियंत्रित होकर कंटेनर भी सड़क किनारे पलट गया। इसमें राजमल की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर के चालक-परिचालक ने मृतक के शव को मौके से उठाकर खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से 200 मीटर दूर फ्लाईओवर के नीचे छिपा दिया और मौके से भाग गए। आस-पास के लोगों ने कंटेनर को पलटे हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसमें बताया गया कि जींद हैबतपुर-निर्जन फ्लाईओवर से पहले एक बड़ा कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया है। कंटेनर के पास ही एक टूटी साइकिल और जूते हैं और अंदेशा है कि व्यक्ति कंटेनर के नीचे दबा हुआ है। हाईवे पर आने-जाने वाले लोग एकत्रित होने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को बुलवाया गया। दोपहर बाद जब कंटेनर को उठाया गया तो इसके नीचे से कोई व्यक्ति नहीं निकला। पुलिस जांच कर चली गई। 

मृतक की थी 3 बेटियां

आशंका थी कि साइकिल सवार को टक्कर लगी हो लेकिन ज्यादा चोटें नहीं लगने के कारण वह चला गया हो और डर में चालक मौके से भाग गया हो। लेकिन बाद में मामला कुछ और ही निकला। सोशल मीडिया पर वीडियो देख परिजन पहुंचे। कंटेनर के पलटने, साइकिल और जूते देख कर रविवार सुबह राजमल का भांजा सोनू उसके घर पहुंचा और पता चला कि राजमल शनिवार सुबह से ही गायब है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। इसके बाद सोनू व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास देखने लगे। पलटे कंटेनर से 200 मीटर दूर राजमल का शव मिला। शव की उंगलियों को कुत्ते नौंच रहे थे। मृतक के पैर से एक टांग गायब थी। इसके बाद आसपास और एरिया में जांच की गई तो करीब आधा किलोमीटर दूर नहर की पटरी पर एक टांग मिली। इसका मांस तो खाया जा चुका था और हड्डी बची थी। मृतक राजमल को तीन बेटियां हैं, पत्नी उनसे अलग रह रही है। सदर थाना पुलिस चालक-परिचालक का पता लगाने में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!