Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Dec, 2024 08:26 PM
पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर होडल टोल प्लाजा के निकट ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक भाजपा नेता की मौत हो गई है।
हरियाणा डेस्कः पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर होडल टोल प्लाजा के निकट ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक भाजपा नेता की मौत हो गई है। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच भाजपा नेता के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
आगरा के रहने वाला था भाजपा नेता
जानकारी के अनुसार आगरा के सौंठ की मंडी के रहने वाले रमेश वर्मा भाजपा नेता थे। बीती 30 दिसंबर को वह अपनी कार से अस्पताल में उपचाराधीन भाई महेश वर्मा को देखने के लिए दिल्ली स्थित अस्पताल गए थे। करीब रात 9 बजे के आसपास उन्होंने होडल टोल प्लाजा को क्रॉस किया। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने भाजपा नेता की कार को ओवरटेक किया। उसी दौरान उनकी कार से जा टकराई। मौके से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच भाजपा नेता को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने भाजपा नेता के परिजनों को इसकी सूचना दे दी थी और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक उस ट्रक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे गाड़ी की टक्कर हुई थी। पुलिस टोल पर लगे CCTV में उस ट्रक की तलाश कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)