Haryana Politcs: राज्यसभा के लिए हरियाणा में BJP  के कई दावेदार, कांग्रेस-JJP एक-दूसरे के पाले में डाल रहे गेंद

Edited By Isha, Updated: 11 Aug, 2024 12:14 PM

bjp has many contenders for rajya sabha in haryana

चुनाव आयोग ने हरियाणा से एक राज्यसभा सीट को रिक्त घोषित करते हुए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के हिस्से से खाली हुई एक सीट से बीजेपी करीब दो साल के लिए राज्यसभा में अपना सांसद भेजेगी।

चंडीगढ़(चंद्रशेखऱ धरणी): चुनाव आयोग ने हरियाणा से एक राज्यसभा सीट को रिक्त घोषित करते हुए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के हिस्से से खाली हुई एक सीट से बीजेपी करीब दो साल के लिए राज्यसभा में अपना सांसद भेजेगी।

दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक होगा। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से कई दावेदार हैं, जिन्होंने लॉबिंग शुरू कर दी है। 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में इस समय विधायकों की संख्या 87 है। इनमें बीजेपी के 41, कांग्रेस के 29, जननायक जनता पार्टी के 10, निर्दलीय पांच, हरियाणा लोकहित पार्टी और आईएनएलडी के एक-एक विधायक शामिल हैं।

हरियाणा से इस समय सुभाष बराला, रामचंद्र जांगड़ा और कृष्ण लाल पंवार बीजेपी से तो कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय कोटे से बीजेपी समर्थित राज्यसभा सांसद हैं। इससे पहले कांग्रेस के कोटे से दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा से राज्यसभा के सांसद थे। दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सांसद बनने के बाद रिक्त हुई सीट को निर्वाचन आयोग की ओर से रिक्त घोषित किया गया है। 



बीजेपी के पक्ष में आंकड़े 
मौजूदा राजनीतिक आंकड़ों के हिसाब से यह सीट बीजेपी के पास जाती दिखाई दे रही है। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई, रामबिलास शर्मा, किरण चौधरी समेत कई नेता प्रबल दावेदार हैं। बीजेपी में जहां उक्त नेता लॉबिंग कर रहे हैं। वहीं चुनावी कार्यक्रम घोषित होने से पहले तक कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी इस सीट के लिए गेंद एक-दूसरे के पाले में डाल रहे थे। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी से पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने की मांग की है। विपक्ष की ओर से इस सीट के लिए किसी को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना बहुत कम है। 



हरियाणा का राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम
हरियाणा की खाली हुई एक सीट के ले 14 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी, जबकि 21 अगस्त तक नामांकन किया जा सकेगा। 22 अगस्त को नामांकन की जांच होगी और 27 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकेगा। इसके बाद 3 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतदान के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!