Edited By Manisha rana, Updated: 26 Aug, 2024 08:53 AM
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों का दौर जारी है। रविवार को नरवाना की कपास मंडी में कांग्रेस की परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला एक मंच पर नजर आए। दोनों नेताओं का मंच पर...
नरवाना (गुलशन चावला) : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों का दौर जारी है। रविवार को नरवाना की कपास मंडी में कांग्रेस की परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला एक मंच पर नजर आए। दोनों नेताओं का मंच पर पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
रैली को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के सीएम न बनने का दर्द जुबा पर आया। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत संघर्ष किया है, लेकिन मैं कभी मुख्यमंत्री बना नहीं, मगर मैंने बहुत से मुख्यमंत्री बनाए है और इस बार भी मेरी सलाह ली जाएगी कि कौन ठीक रहेगा। बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के विरोध के लोग भी हुड्डा की बुराई नहीं करते। कहते है हमारा भाई है हम उसको फिर मजबूत कर देंगे, तुम कहते हो बीरेन्द्र सिंह के ऐंठ काड़ेंगे, तुम्हरी ही ऐंठ निकलती है बीरेन्द्र सिंह की नहीं। बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे हल्के के लोग कहते है इसकी नाड़ का सरिया निकालेंगे। 14 साल पहले मुझे हराया, उसके बावजूद सोनिया गांधी ने मुझे एमपी बना दिया। हराने वाले लोगों को मैंने कहा कि तुम्हारी बुआ ने सरिया नहीं लोहे का मजबूत छत्तीर डाल दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)