Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jul, 2023 09:30 AM
गोहाना शहर में सिटी थाना के अंतर्गत आने वाले खासा स्कूल के पास बने एक किन्नरों के डेरे पर देर रात दो बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना शहर में सिटी थाना के अंतर्गत आने वाले खासा स्कूल के पास बने एक किन्नरों के डेरे पर देर रात दो बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आरोप है की फायरिंग करने वाले दूसरे डेरे के किन्नर है जो रोहतक के रहने वाले है। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को कब्ज़े में लेकर और किन्नर डेरा संचालक की शिकायत पर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है

इस वारदात में बाल-बाल बचा छोटा बच्चा
अन्नु किन्नर की मानें तो वह फतेहाबाद के रतिया में किन्नर पंचायत में शामिल होने के लिए गए थे। घर आ कर आराम कर रहे थे कि तभी नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस वारदात में छोटा बच्चा बाल-बाल बचा है।

रंजिश के चलते करवाई फायरिंग
किन्नर डेरे की संचालक स्वीटी ने आरोप रोहतक व सफीदों के किन्नर पर लगाया है। उनका कहना है कि डेरे पर कब्जा और खाली करवाने को लेकर दूसरे किन्नरों ने रंजिश के चलते फायरिंग करवाई। गौरतलब है कि इससे पहले भी रोहतक के एक थाने में जमकर किन्नर के दोनों गुटों ने बवाल काटा था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)