Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 06:31 PM

कोसली स्टेशन बाजार में बीकानेर मिष्ठान भंडार के ढोकले में कीड़ा निकला। इसकी शिकायत करने के बाद होने की शिकायत पर फूड सेफ्टी विभाग द्वारा कार्रवाई की गईं हैं।
कोसली (महेंद्र भारती) : अगर आप भी ढोकला खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह खबर देखकर आप ढोकला खाना ही छोड़ देंगे। कोसली स्टेशन बाजार में बीकानेर मिष्ठान भंडार के ढोकले में कीड़ा होने की शिकायत पर फूड सेफ्टी विभाग द्वारा कार्रवाई की गईं हैं।
फूड सेफ्टी विभाग ने भरें सैंपल
कोसली निवासी अमित अपने साथियों के साथ 7 अप्रैल को कोसली स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार में ढोकला खाने गया था। अमित द्वारा ढोकले का ऑर्डर किया गया। ढोकला आने पर जैसे ही अमित ने उसे खाना शुरू किया तो उसके बीच में फ्राई हुआ एक कीड़ा मिला, जिसकी शिकायत मिष्ठान भंडार संचालक को की गईं, लेकिन उन्होंने उचित स्पष्टीकरण देने की बजाय उसे फेंक कर दूसरा लेने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इतना ही नहीं बल्कि उपभोक्ता को कहा कि आगे से यहां मत आना और बाहर से ही खरीद लिया करें। शिकायतकर्ता अमित ने उसकी शिकायत फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर से की। शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए आज फूड सेफ्टी विभाग की टीम बीकानेर मिष्ठान भंडार में पहुंची और सेंपल लिए।
सैंपल रिपोर्ट आने के बाद होगी उचित कार्रवाईः इंस्पेक्टर
फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ राजेश वर्मा ने कहा कि शिकायत के बाद आज कार्रवाई की गईं हैं, लेकिन आज इनकी शॉप पर ढोकला नहीं था। आगे के लिए इन्हें आगाह कर दिया गया हैं। कोई शिकायत आईं तो दुकान की शील कर दिया जाएगा। आज लिए गए सभी मिठाइयों के सैंपल रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)