भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार साधा निशाना, बोले-गरीबों की सारी योजनाएं हुई बंद
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 04 Jun, 2023 11:35 PM

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने गरीबों की सारी योजनाओं को बंद कर दी है। साथ ही शिक्षा का निजीकरण करने पर तुली हुई है।
रोहतक(दीपक): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने गरीबों की सारी योजनाओं को बंद कर दी है। साथ ही शिक्षा का निजीकरण करने पर तुली हुई है। सरकार ने विश्वविद्यालयों द्वारा अपने फंड स्वयं एकत्रित करने के फैसले को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों से मनमानी फीस वसूल करेंगे। जिसके कारण गरीब का बच्चा पढ़ाई से नही कर सकेगा। इस मामले की आवाज विधानसभा में उठाई जाएगी।
शिक्षण संस्थानों का हो रहा निजीकरण: हुड्डा
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज शिरोमणि कबीर जयंती के बाद अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विश्वविद्यालयों द्वारा अपने फंड स्वयं एकत्रित करने के निर्देश को हरियाणा सरकार के फैसले को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार का दुर्भाग्य है कि आज शिक्षण संस्थानों को इस तरह के निर्देश दिए जाते हैं। ऐसे तो विश्वविद्यालय मनमानी फिश बच्चों से वसूल करेंगे और शिक्षा का निजीकरण हो जाएगा। साथ ही गरीब व्यक्ति का बच्चा पढ़ाई नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार तुरन्त इस फैसले को वापिस ले वरना आने वाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाएंगे। उन्होंने कहा इस सरकार ने 5 हजार स्कूल बंद कर दिए और यूनिवर्सिटी की फीस भी बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर ऐसी व्यवस्था करेंगे कि गरीब का बच्चा आसानी से पढ़ सकेगा ।
बेरोजगारी में नंबर वन बना हरियाणा: हुड्डा
वहीं केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा पार्टी की विकास दर्शन यात्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास नहीं विनाश किया है। आज महंगाई चरम सीमा पर है और बेरोजगारी में प्रदेश नंबर वन बन गया है। सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है। इसलिए यह सरकार विनाशकारी सरकार है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के मुद्दों को हमेशा उठाते रहे हैं और आज भी वह मुद्दे मीडिया के सामने रख रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार से त्रस्त है। इसलिए 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Karnal News: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिले दीपेंद्र हुड्डा, बोले- बहुत बड़ी क्षति हुई...

'इनका दिल्ली जैसा हाल होने वाला है', विपुल गोयल ने भगवंत मान पर साधा निशाना

'डबल इंजन सरकार पर पंजाब का सिंगल इंजन भारी' सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने BJP पर बोला हमला

'दिल्ली हार गए तो पानी पर राजनीति करने लगे', रामपाल माजरा ने आप पार्टी पर साधा निशाना

'पाकिस्तान जैसी छवि दर्शा रहे पंजाब सीएम', योगेश्वर दत्त ने भगवंत मान पर साधा निशाना

हरियाणा में खेतों के सभी रास्तों होंगे पक्के, सरकार की इस योजना का किसानों को मिलेगा लाभ

अंबाला में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, उदयभान बोले- इस सरकार में सविंधान खतरे में...

Water Dispute: 'रिश्तेदारी-रिश्तेदारी ना खेलें', हुड्डा ने सैनी और मान को दी नसीहत

हिमांशी नरवाल को ट्रोल करने वालों पर फूटा हुड्डा गुस्सा, सीएम सैनी से की ये मांग

विज के कड़े तेवर, बोले- पाकिस्तान टेरर फैलाता हैं, इनका तो हवा-पानी भी बंद कर देना चाहिए