Breaking

'एक नेता किसी को नहीं आने देते आगे', नाम लिए बगैर भूपेंद्र हुड्डा पर किरण चौधरी का निशाना

Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Apr, 2025 01:00 PM

bhiwani news kiran choudhry targets bhupinder hooda without naming him

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिसार में हवाई अड्डे के अनावरण से हरियाणा प्रदेश में नागरिक उड्यन के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। इस हवाई अड्डे के बनने से हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व दुनिया से...

भिवानी : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिसार में हवाई अड्डे के अनावरण से हरियाणा प्रदेश में नागरिक उड्यन के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। इस हवाई अड्डे के बनने से हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व दुनिया से जुड़ेगा। वही यमुनानगर में थर्मल प्लांट को लेकर भी किरण चौधरी ने इसे ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता वाला कदम बताया। यह बात उन्होंने भिवानी में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

पत्रकार वार्ता के दौरान किरण चौधरी ने कहा कि हालही में ताशकंद में आयोजित इंटर पार्लियामेंट यूनियन में उन्हे भाग लेने का अवसर मिला। दुनिया के 180 देश इस यूनियन के सदस्य है। इस दौरान उन्होंने भारत की तरफ से 6 पेपर पेश किए, जिसमें भारत की न्यूक्लीयर पॉवर पॉलिसी पर देश का रूख दुनिया को बताना रहा। उन्होंने कहा कि भारत की नीति के अनुसार भारत न्यूक्लीयर वेपन यूज करने वाला पहला देश नहीं होगा। भारत की नीति वसुदेव कुटुंब की है। भारत विवादों के बीच मध्यस्ता कर समस्या का हल निकालने में विश्वास रखने वाला देश है। उन्होंने इस सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिरण पर भी देश का रूख रखे जाने की बात कही। महिला स्वास्थ्य पर भी उन्होंने देश का रूख रखा। उन्होंने ताशकंद के इस अधिवेशन में भारत के रूख को लेकर बताया कि भारत एक सैक्यूलर देश है, यहां कानून सुप्रीम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते  भारत का नाम विश्व पटल पर इज्जत से लिया जाता है।

किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में मुस्लमानों के हितों को लेकर अपने वक्तव्य में जो बात कही है, उससे स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री मुस्लिम समुदाय के हितों को लेकर कितने गंभीर है। हालही में वक्फ संशोधन विधेयक-2024 के तहत कुछ संशोधन किए गए, जिसके चलते अब मुस्लिम समुदाय के लोगों को वक्फ बोर्ड की संपत्ति का वास्तविक लाभ मिल सकेंगा। नए संधोशन के सैक्शन-40 के तहत अब मुस्लिम समुदाय के तहत पिछड़ा वर्ग, महिलाएं व बच्चों को विशेष अधिकार मिलेंगे तथा वक्फ बोर्ड की संपत्ति का प्रयोग इन वर्गो के हित में किया जा सकेगा। पहले ये अधिकार पुराने बिल के तहत सीमित लोगों तक थे तथा वक्फ बोर्ड के ट्रिब्यूनल के तहत इसको लेकर कोई में भी आवाज नहीं उठाई जा सकती थी। अब वक्फ बोर्ड की जमीन को किराये पर देकर शैक्षणिक व अन्य कल्याणकारी संस्थानों में प्रयोग किया जा सकेगा। अभी तक वक्फ संपत्ति का केवल 3 प्रतिशत इस्तेमाल होता था, अब वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का लाभ मुस्लिम समुदाय को व्यापक स्तर पर मिल पाएगा।

पत्रकारों  के सवालों का जवाब देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की दो बार शीर्ष कमेटी की मीटिंग हो चुकी है, परन्तु अभी तक वे अपने नेता नहीं चुन पाए है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा कि एक व्यक्ति किसी को आगे नहीं आने देते तथा शीर्ष नेतृत्व को अपने नियंत्रण में लिए हुए है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारकर आत्मघाती कदम उठाने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग ओपोजिशन लोकतंत्र के लिए अच्छा होता है, परन्तु कांग्रेस के कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते। उन्होंने एक बार फिर से श्रुति चौधरी की लोकसभा की टिकट कटवाने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया।

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से ना किए जाने की बात का खंडन किया तथा कहा कि हिसार एयरपोर्ट के  एक टर्मिनल बनाकर प्रधानमंत्री द्वारा चालू कर दिया गया है तथा दूसरे टर्मिनल की आधारशिला प्रधानमंत्री रखकर गए है तथा इस एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का यह ब्यान क्षेत्र में विकास को ना देख पाने की मंशा दर्शाता है। वही उन्होंने विनेश फौगाट को लेकर कहा कि भाजपा की नीति पदक लाओ-पदक पाओ की थी। विनेश फौगाट को लेकर राज्य सरकार ने इस नीति में ढ़ील देते हुए उन्हे पूरा सम्मान दिया तथा खेल विभाग द्वारा दिए जाने वाले अधिकत्तम लाभ का ऑफर उन्हे दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!