Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Jan, 2025 08:09 PM
भिवानी में खरकड़ी फाटक के पास शुक्रवार को रेलवे लाइन पार करते समय एक बुजुर्ग महिला के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें महिला की मौत हो गई।
भिवानी (पुनित श्योराण) : भिवानी में खरकड़ी फाटक के पास शुक्रवार को रेलवे लाइन पार करते समय एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से टकरा जाने से मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जीआरपी जांच अधिकारी मोनिया कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को फ्रैंडस कालोनी निवासी 71 वर्षीय बीरमति किसी काम से जागृति कालोनी जा रही थी। खरकड़ी फाटक के समीप जब वह रेलवे लाईन क्रॉस करने लगी तो ट्रैक पर आ रही गाड़ी से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे मंजीत के ब्यान पर इतफाकिया मौत की कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।