भारत नवनिर्माण पार्टी का JJP में विलय, दीनदयाल जाखड़ ने लिया निर्णय...दुष्यंत चौटाला ने किया स्वागत

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Oct, 2023 06:24 PM

bharat navnirman party merged with jjp deendayal jakhar took the decision

राजस्थान में भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ जी ने अपने पूरे संगठन के साथ अपनी पार्टी का विलय जननायक जनता पार्टी में करने का निर्णय लिया है।

राजस्थान : राजस्थान में भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ जी ने अपने पूरे संगठन के साथ अपनी पार्टी का विलय जननायक जनता पार्टी में करने का निर्णय लिया है। पूरे राजस्थान में सक्रिय रूप से काम कर रही भारत नवनिर्माण पार्टी के 16 जिला अध्यक्ष हैं। इन जिलों में पार्टी का मजबूत संगठन भी है जिनका लाभ कहीं ना कहीं जननायक जनता पार्टी को भी राजस्थान के चुनाव में जरूर मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्रियों में से एक प्रताप सिंह खाचरियावास के बड़े भाई करण सिंह भारत नवनिर्माण पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं। राजस्थान में अपने लिए सियासी जमीन खोज रही जेजेपी को दीनदयाल जाखड़ के पार्टी समेत जजपा में आने से मजबूती तो आवश्य मिलेगी लेकिन चुनावी लाभ कितना होगा ये तो 3 दिसंबर को नतीजे आने के बाद ही साफ होगा। 

जननायक जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए राजस्थान में भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीनदयाल जाखड़ जी ने अपने पूरे संगठन के साथ अपनी पार्टी का विलय हमारी पार्टी में करने का निर्णय लिया है। सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है ... pic.twitter.com/ogEvLLdRgv

— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 21, 2023

जेजेपी में क्यों किया पार्टी का विलय?

भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने पंजाब केसरी से फोन पर बातचीत करते हुए अपनी पार्टी का जननायक जनता पार्टी में विलय करने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि वो और उनकी पार्टी के नेता चौधरी देवीलाल को अपना आदर्श मानते हैं। जिस प्रकार दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं वो उनसे बेहद प्रभावित हैं। सीकर से सांसद चुने गए देवीलाल ने किसानों के हित में उप प्रधानमंत्री की कुर्सी त्याग दी थी उसी प्रकार दुष्यंत चौटाला भी किसानों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। राजस्थान में भी जेजेपी ने किसान को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है। सांसद रहते हुए दुष्यंत ने किसानों की आवाज संसद में उठाई और ट्रैक्टर को टोल मुक्त वाहन करवाया। दुष्यंत चौटाला की दूरदर्शिता और उनके काम करने के तरीके ने हमें उनकी ओर आकर्षित किया। काफी समय से दुष्यंत चौटाला को फॉलो कर रहे हैं यही कारण है कि उन्होंने दुष्यंत की टीम का हिस्सा बनने का फैसला किया। 

किसानों के लिए चार महीने से नंगे पांव हैं दीनदयाल

दीनदयाल जाखड़ प्यासे राजस्थान के किसानों की प्यास बुझाने का संकल्प लेकर चार महीने से नंगे पांव चल रहे हैं। राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा के खेतों में यमुना का पानी पहुंचे इसके लिए दीनदयाल बिना जूते के चल रहे हैं। केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक पानी की परेशानी का मुद्दा उठा चुके दीनदयाल का संकल्प है कि जब तक झोटवाड़ा की प्यास नहीं बुझ जाती तब तक वो जूते नहीं पहनेंगे।

इस निर्णय पर दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर कहा कि जननायक जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए भारत नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  दीनदयाल जाखड़ जी ने अपने पूरे संगठन के साथ अपनी पार्टी का विलय हमारी पार्टी में करने का निर्णय लिया है। सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!