अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल बिल्डिंग हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी: अनिल विज

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Dec, 2024 05:38 PM

bank square cum shopping mall building in ambala cantonment

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जिस प्रकार से अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग बन रही है उससे वह समझते हैं कि यह हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी”।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि “जिस प्रकार से अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग बन रही है उससे वह समझते हैं कि यह हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी”। विज आज अंबाला के जगाधरी रोड पर निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर-कम-शॉपिंग मॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक एवं निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर आज विभिन्न विभागों के अधिकारी इसलिए एकत्रित हुए हैं ताकि जो रूका हुआ कार्य था उसे दोबारा पूरा किया जा सके। साथ ही बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल को असली नक्शा के अनुसार ही बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में अम्बाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे, अभी यह बैंक बाजारों में सड़कों पर है और बैंकों के आगे पार्किंग समस्या की वजह से सारा दिन बाजारों में जाम रहता है।

इसलिए यह तय किया गया है कि सारे बैंक एक ही बिल्डिंग में आए। एक ही बिल्डिंग में सभी बैंक आने से लोगों को भी इससे आसानी होगी और वह बैंक से जुड़े कार्य एक ही बिल्डिंग में आकर पूरे कर सकते हैं।

बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल की ही तरह उन्होंने पहले एसडीएम आफिस बनाकर दिया जहां आज विभिन्न विभागों के दफ्तर है जोकि फैले हुए थे वह सभी एक ही छत के नीचे एसडीएम आफिस में शिफ्ट किए गए। उन्हांेने बताया कि अब बन रही नई बिल्डिंग में यहां लगभग 32 बैंक आ रहे हैं और शोरूम बन रहे हैं। इस बिल्डिंग का नाम इसी वजह से अब अम्बाला बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल रख रहे हैं। आज निर्माण कार्य को लेकर सभी संबंधित अधिकारी आए है और सर्वसम्मति से प्रपोज्जल बनाने का निर्णय लिया है जिसे सरकार के पास भेजा जाएगा।

विज ने शॉपिंग मॉल में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

इससे पहले, ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ से आए हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी डीजीपी ओपी सिंह, चीफ इंजीनियर संजय महाजन, एसई संजय वर्मा, एक्सईएन राजपाल, डीएमसी अम्बाला सचिन गुप्ता, एसडीएम सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल की पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पिछली तरफ शोरूम बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसका प्रपोज्जल बनाया जाए।

श्री विज ने निर्माण कार्य को लेकर बिल्डिंग के भूतल, प्रथम तल व अन्य तलों पर जाकर बारिकी से निर्माण कार्य का जायजा लिया और जल्द निर्माण को पूरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग की छत मजबूत शीशे की होगी जिससे दिन के समय पूरी रोशनी बिल्डिंग में फैलेगी। इसके अलावा, अन्य जानकारियां भी उन्होंने मंत्री अनिल विज को दी।

यह सुविधा होगी बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 111.53 करोड़ रुपए की लागत से 3.97 एकड़ में तीन मंजिला बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आगे वाली बिल्डिंग में 52 शोरूम होंगे जिनमें पहले तल पर 21, दूसरे तल पर 18 और तीसरे तल पर 13 शोरूम होंगे।

बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगभग 325 गाड़ियों को खड़ा करने की सुविधा होगी। बिल्डिंग में एसटीपी, कॉमन एरिया में एयर कंडीशन, बिल्डिंग के आगे ग्रीनरी, चार लिफ्ट, फायर अलार्म, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, दो ट्यूबवेल व अन्य सुविधाएं होगी।

इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, रामबाबू यादव, श्याम सुंदर अरोड़ा,बलकेश वत्स, आशीष अग्रवाल, डा. दिनेश अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!