Uchana: जज बनी बांगर की बेटी का दाडऩ खाप के चबूतरे पर हुआ स्वागत, फूलों की गई बारिश

Edited By Saurabh Pal, Updated: 03 Nov, 2024 05:55 PM

bangar s daughter who became judge welcomed on the platform of dadan khap

गांव के लोगों द्वारा समीक्षा ग्रोवर को सम्मानित किया। बस स्टैंड से खुली जीप में ग्रामीण समीक्षा ग्रोवर को काफिले के साथ लेकर आऐ।

उचाना (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा में जज बनी उचाना कलां की बेटी समीक्षा ग्रोवर का उचाना कलां के सर्वजातीय दाड़न खाप के चबूतरे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गांव के लोगों द्वारा समीक्षा ग्रोवर को सम्मानित किया। बस स्टैंड से खुली जीप में ग्रामीण समीक्षा ग्रोवर को काफिले के साथ लेकर आऐ। नरवाना बाईपास व अंडरपास से होते हुए उचाना कलां चबूतरे पर काफिला पहुंचा। फूलों की बारिश से लोगों ने जज बनी बेटी का जोरदार स्वागत किया। चबूतरे पर पहुंचने से पहले समीक्षा ग्रोवर ने दादा खेड़ा पर पूजा-अर्चना की। उचाना कलां के ग्रामीणों के अलावा आस-पास के गांव के लोगों ने कार्यक्रम में पहुंच कर समीक्षा ग्रोवर को सम्मानित किया। समीक्षा के पिता होशियार, मां बिमला को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रसिद्ध कवि चंद्रपाल शर्मा ने किया। नपा प्रधान विकास काला, पूर्व प्रधान इंद्र सिंह श्योकंद के अलावा अन्य गांव के प्रमुख लोगों ने अलग-अलग स्मृति चिन्ह देकर समीक्षा ग्रोवर को सम्मानित किया।

PunjabKesari

प्रधान विकास काला से ग्रामीणों द्वारा लाइब्रेरी बनाने की मांग पर विकास काला ने कहा कि जल्द उचाना कलां में लड़के-लड़कियों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी बनवाई जाएगी। लाइब्रेरी की देखरेख में भी वहां पढ़ाई करने आने वाले विद्यार्थी ही करेंगे। वक्तओं ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है। गांव की बेटी समीक्षा ने जज बन कर पूरे गांव का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन करने का काम किया है। पढ़ाई का जीवन में बड़ा महत्व होता है। आज के प्रतिस्पर्धा के इस दौर में पढ़ाई सबसे जरूरी है। अभिभावकों को चाहिए कि वो बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा के प्रेरित करें। जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद लक्ष्य तय कर उसको लेकर मेहनत करें।

वहीं समीक्षा ग्रोवर ने कहा कि गांव के लोगों ने उम्मीद से बढ़कर मान-सम्मान देने का काम किया है। सिलेक्शन होने के बाद निरंतर मुझे सम्मानित किया जा रहा है। जिसका भी सिलेक्शन हुआ है उन्हें भी शुभकामनाएं देती हूूॅं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करना बहुत जरूरी है। बिना लक्ष्य के निर्धारित करे आप आगे नहीं बढ़ सकते है। गांव में पहुंचने पर जो सम्मान दिया है उससे दूसरी बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। बेटी आज किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं, बेटियां निरंतर माता-पिता व गांव का नाम रोशन करके साबित कर रही हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!