Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 06:21 PM
इंदौर में आयोजित 68 वें नेशनल स्कूल गेम्स में बहादुरगढ़ के ओमेक्स गैलरिया एंक्लेव में रहने वाले आर्यन ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में कराटे खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): हाल ही में इंदौर में आयोजित 68 वें नेशनल स्कूल गेम्स में बहादुरगढ़ के ओमेक्स गैलरिया एंक्लेव में रहने वाले आर्यन ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में कराटे खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है। विजेता खिलाड़ी का बहादुरगढ़ पहुंचने पर खेल प्रेमियों और परिजनों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जोरदार स्वागत किया। विजेता खिलाड़ी को फूल माला और नोटों की माला पहनकर भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित एमपी डेली कालेज में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर के सैकड़ो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हरियाणा से कराटे गेम्स में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हरियाणा की टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बहादुरगढ़ के खिलाड़ी आर्यन ने 70 किलोग्राम भार वर्ग के अंतर्गत आने वाली अंडर-19 कराटे प्रतिस्पर्द्धा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। आर्यन ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने पिता एवं अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच रजनीश चौधरी को दिया है। आर्यन ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य सीनियर नेशनल कराटे गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करना है।
हरियाणा को प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला: आर्यन के पिता
अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच एवं खिलाड़ी आर्यन के पिता रजनीश चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा से 35 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे थे। हरियाणा के खिलाड़ियों की बेहतर प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा को प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला है। रजनीश चौधरी ने खिलाड़ी आर्यन को आशीर्वाद दिया और आर्यन का स्वागत करने पहुंचे खेल प्रेमियों का भी अभिवादन किया।
पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन
बता दें कि इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों का बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और दो कांस्य पदक हासिल किए हैं। कराटे प्रतियोगिता के पुरुष टीम ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)