बाबरिया ने रोकी थी जिला प्रभारियों की लिस्ट, अब हुड्डा व उदयभान ने बताई असली वजह

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 05:46 PM

babaria had stopped the list of district incharges hooda and udaybhan told

नूंह में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि दीपक बावरिया द्वारा हरियाणा में कांग्रेस के जिला प्रभारियों की जारी की गई लिस्ट रोकी नहीं है बल्कि..

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि दीपक बावरिया द्वारा हरियाणा में कांग्रेस के जिला प्रभारियों की जारी की गई लिस्ट रोकी नहीं है बल्कि उसमें संशोधन करने के लिए समय लिया है। उनके साथ वरिष्ठ नेता राज बाबर व अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद रहे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सोशल मीडिया पर जारी की गई लिस्ट को लेकर उसे रोकने की अफवाह चल रही है। जबकि हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया ने उस लिस्ट पर बैठकर बातचीत करने के लिए रोका गया है। नेता प्रतिपक्ष के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को प्रस्ताव पास करके भेज दिया है। जब ऊपर से आदेश आएंगे तो बन जाएगा।

PunjabKesari

लिस्ट पर दोबारा विचार करने के लिए रोका

वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि उनके द्वारा जारी की गई लिस्ट को कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया द्वारा रद्द नहीं किया गया है बल्कि जिन लोगों ने चुनाव में पार्टी से बगावत कर पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और उस लिस्ट पर विचार करने के लिए रोका गया है। उन्होंने कहा कि जैसे शारदा राठौर और फरीदाबाद से ललित नागर जैसे नामों पर परिवर्तन किया गया है बाकी सारी लिस्ट पहले की भांति है। 

PunjabKesari

बाबरिया के साथ बैठक के बाद जारी करेंगे लिस्ट

उन्होंने कहा कि दीपक बाबरिया से बैठक कर लिस्ट को जल्दी जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने संगठन के विस्तार को लेकर कहा कि अब तो चुनाव निकल चुके हैं, जो पार्टी को नुकसान होना था वो हो चुका है। अब जैसे ही ऊपर से आदेश आएंगे लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!