Edited By Isha, Updated: 13 Jul, 2022 09:02 AM

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा जुलाई-2022 से संबंधित छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों से ऑनलाइन भरवाने हेतु 6 से...
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा जुलाई-2022 से संबंधित छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों से ऑनलाइन भरवाने हेतु 6 से 13 अगस्त तक तिथियां निर्धारित की गई हैं।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा जुलाई के छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा ऑनलाइन 6 से 13 अगस्त तक भरे जाने हैं। सभी संस्थाएं प्रथम वर्ष 2019, 2020, 2021 (नियमित/रि-अपीयर) एवं द्वितीय वर्ष 2019, 2020 (नियमित/रि-अपीयर) के छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक भरने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर विजिट करेंं।