Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Feb, 2025 08:01 PM
![attempt to crush policemen with car in yamunanagar officer s car also hit](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_00_086543391yamunnagar21-ll.jpg)
यमुनानगर के थाना बिलासपुर में एक व्यक्ति ने पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं अन्य पुलिसकर्मी को अपनी गाड़ी से कुचलना का प्रयास किया। जिसमें दोनों मुलाजिमों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के थाना बिलासपुर में एक व्यक्ति ने पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं अन्य पुलिसकर्मी को अपनी गाड़ी से कुचलना का प्रयास किया। जिसमें दोनों मुलाजिमों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बाद में आरोपी की गाड़ी कीचड़ में फसने के कारण उसे काबू किया गया।
बिलासपुर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि बिलासपुर थाना में एक व्यक्ति तेजी से गाड़ी थाने के अंदर ले गया। जब उससे पुलिस कर्मचारियों ने सवाल किया तो इस दौरान आरोपी ने ईश्वर सिंह सब इंस्पेक्टर और एक जवान पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसके बाद दोनों कर्मी से टकराकर नीचे गिर गए। आरोपी टक्कर मार कर गाड़ी को भगा ले गया।
कीचड़ में गाड़ी फसने से आया काबू में
इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी जगदीश चंद्र को दी गई। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी से आरोपी का पीछा किया। इस दौरान बिलासपुर साढ़ौरा मार्ग पर थाना प्रभारी ने गाड़ी को क्रॉस किया तो आरोपी ने उनकी गाड़ी को भी टक्कर मारी। आगे जाकर आरोपी की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। जिसे थाना प्रभारी एवं स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर काबू किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/20_01_009553985yamunnagar3.jpg)
नशे की हालत में था आरोपी
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक नशे की हालत में था। उस पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायल कर्मचारीयो को जगाधरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)