Edited By Manisha rana, Updated: 08 Mar, 2023 01:47 PM

रोहतक जिले में हमलावरों द्वारा ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई...
रोहतक : रोहतक जिले में हमलावरों द्वारा ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश चार गाड़ियों में सवार होकर आए थे। बदमाशों ने हमला ठेकेदार को उसके दोस्त से मिलने से रोकने के लिए किया था।
जानकारी के मुताबिक गांव गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सड़कों के ठेके लेता है। गांव बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है। 7-8 महीने पहले उसके दोस्त अजय के साथ मारपीट करके राहुल उर्फ बाबा व प्रवीण ने पैर तोड़ दिए थे। वह अजय के पास आता-जाता रहता था। अजय पर हमला करने वालों ने आशीष को धमकी दी थी और अजय के पास जाने से मना कर दिया था, लेकिन आशीष अपने दोस्त अजय के पास जाता रहा। इसके बाद होली की रात को करीब 10 बजकर 41 मिनट पर आशीष के फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई। फोन पर राहुल व प्रवीण दोनों ने बात की और धमकी दी की आज जान से मार देंगे। बच जाए तो बच लिए। फायरिंग के बाद भी आरोपियों ने आशीष के पास फोन किया। इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राहुल बाबा व प्रवीण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)