Edited By Manisha rana, Updated: 10 Apr, 2023 12:03 PM

सोनीपत के सांदल कलां गांव में बीती देर रात विशेष समुदाय के लोग मस्जिद में रमजान की नमाज अदा कर रहे थे तभी गांव के लगभग 20 लोगों ने नमाज अदा कर रहे ...
सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत के सांदल कलां गांव में बीती देर रात विशेष समुदाय के लोग मस्जिद में रमजान की नमाज अदा कर रहे थे तभी गांव के लगभग 20 लोगों ने नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर हमला कर दिया जिसमें कई नमाजियों को गम्भीर चोटें आई है जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया और पुलिस के आला अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर पूरे गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई जबकि पुलिस ने इस पूरे मामले में मस्जिद के इमाम की शिकायत पर गांव के बीच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और 16 को हिरासत में ले लिया गया है जिनसे सोनीपत पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
वहीं सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने आला अधिकारियों के साथ मिलकर वारदात स्थल का जायजा लिया और जिस समुदाय के लोगों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। वारदात के बाद गांव में पंचायतों का दौर शुरू हो चुका है और ग्रामीण एक बार फिर गांव में शांति का माहौल स्थापित करने के लिए कवायद कर रहे हैं। गांव के नंबरदार राज सिंह ने कहा कि गांव में कभी ऐसा पहले नहीं हुआ। युवाओं को समझाया जा रहा है कि आगे इस तरह की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कई बार इसको लेकर पंचायत हो चुकी है। विशेष समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद लगभग 15 से 20 साल पुरानी है और हम अपनी नमाज अदा कर रहे थे तब उनके साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)