10 गुना रिटर्न का निवेशगाह बन गया है अरावली

Edited By Shivam, Updated: 09 Mar, 2019 03:13 PM

arawali became invest spot

एनसीआर में कालाधान खपाने सहित निवेश पर रिटर्न दस गुना से भी अधिक पाने का हब बना हुआ है अरावली। जहां महज चंद सालों में ही आवासों में किया गया निवेश कई गुना बढ़कर मिलता है। हालांकि यहां पर हजारों की तादात में गगनचुंबी आवास नोटबंदी के बाद से ही धूल...

गुडग़ांव (पी मार्कण्डेय): एनसीआर में कालाधान खपाने सहित निवेश पर रिटर्न दस गुना से भी अधिक पाने का हब बना हुआ है अरावली। जहां महज चंद सालों में ही आवासों में किया गया निवेश कई गुना बढ़कर मिलता है। हालांकि यहां पर हजारों की तादात में गगनचुंबी आवास नोटबंदी के बाद से ही धूल फांक रहे हैं फिर भी पैसे की हवस में लोग आवास खरीद रहे हैं, जिसे वह भविष्य मेें बेचकर मोटी रकम बना लेंगे। पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट के संशोधन के लागू होते ही नेताओं और रसूखदार लोगों के बड़े फार्महाउस यहां पसर जाएंगे। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों के लिए भी पहली निवेश पसंद गुडग़ांव रहा है जिसकी संभावनाओं का और भी विस्तार हो जाएगा। 

यही कारण है कि सरकार से लेकर प्रशासन तक अरावली को हजम कर जाने की इतनी जल्दी है। सवाल यह भी है कि लोगों को घर देने के लिए देश की धरोहर को ही दाव पर लगा दिया जाना उचित है। पर्यावरण कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लोगों को घर नहीं चाहिए बल्कि निवेश के बेहतर अवसर की तलाश है। जहां पैसा लगाकर वे कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकें । बिल्डर अपनी हाउसिंग सोसाइटी का नाम अरावली गार्डन, अरावली व्यू, अरावली हिल, अरावली टॉप रखकर ग्राहकों को आकर्षित करता है ताकी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके। लोगों का आरोप है कि कानून में संशोधन ही सबसे बड़ा घोटाला है। अरावली वह रक्षाकवच है जो एनसीआर को राजस्थान की तरफ से आने वाली धूल भरी हवाओं से बचाती है तो दिल्ली को रेगिस्तान बनने से भी रोकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!