Breaking

Ambala: अनिल विज ने हुड्डा-सुरजेवाला पर साधा निशाना, चुटकी लेते दी ये सलाह

Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Apr, 2025 03:31 PM

anil vij targeted bhupinder hooda and randeep surjewala

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुनानगर आगमन को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तैयारियां कर रही है। इसी को लेकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज यमुनानगर दौरे पर गए।  यमुनानगर जाने से पहले विज ने बताया कि पूरा...

अंबाला (अमन कपूर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुनानगर आगमन को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तैयारियां कर रही है। इसी को लेकर ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज यमुनानगर दौरे पर गए।  यमुनानगर जाने से पहले विज ने बताया कि पूरा हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहा है, क्योंकि मोदी हरियाणा को बहुत बड़ी सौगात देने वाले हैं। विज ने बताया की नरेन्द्र मोदी हरियाणा को 800 मेगावाट का थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट समर्पित करने वाले है। विज ने बताया कि वह हरियाणा में कई और जगह भी नए प्लांट लगा के बिजली की उपलब्धता को बढ़ाना चाहते हैं। विज ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पावर को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया। विज ने बताया की 10 किलोवाट तक के ट्यूबवेलों पर भी सोलर प्लांट लगाने की बात कही। 

हुड्डा और सुरजेवाला पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने बढ़ते बिजली के दामों और बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है, जिसको लेकर अनिल विज ने कहा कि हुड्डा और सुरजेवाला के पेट में हमेशा दर्द रहता है लिहाजा उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए। विज ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया अब हम काम कर रहे हैं तो इन्हें तकलीफ हो रही है। 

कांग्रेस अधिवेशन पर अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने अपने अधिवेशन में पटेल की नीतियों को अपनाने और बीजेपी के साथ अपनी वैचारिक लड़ाई को जारी रखने की बात कही है, जिस पर अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की कांग्रेस ने आज तक पटेल की कोई बात नहीं मानी और आज तक कांग्रेस नेहरू गांधी परिवार की विरास्त को संजोये बैठे हैं। विज ने कहा इसका मतलब 70 साल बाद ये गांधी नेहरू की विरासत को छोड़ रहे हैं और इन्हें ये ख्याल आया की वो गलत थे और पटेल ठीक थे। विज ने तंज कसा की पटेल तो हमेशा से ठीक थे इन्हें पटेल को पहले दिन से अपनाना चाहिए था।

सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उसे सबको मानना चाहिए: विज

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यपालों को कहा है कि विधेयक लटका कर रखना अवैध है इन्हें तुरंत पास कर देना चाहिए जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उसे सबको मानना चाहिए और सब मानते भी हैं, विज ने उदाहरण दिया की अभी लोकसभा में जो वक्फ बिल पारित हुआ उस पर राष्ट्रपति ने दो दिन में ही हस्ताक्षर कर दिये लिहाजा हमारे गवर्नर पूरी तरह से तत्पर रहते हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!