Amit Shah Visit Haryana: अमित शाह का आज हरियाणा दौरा, देश की सबसे बड़ी डेयरी का करेंगे उद्घाटन

Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Oct, 2025 08:36 AM

amit shah visits haryana inaugurate rs 825 crore development projects

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, जहां वह देश की सबसे बड़ी डेयरी उत्पादन सुविधा समेत 825 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

डेस्कः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, जहां वह देश की सबसे बड़ी डेयरी उत्पादन सुविधा समेत 825 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, गृह मंत्री रोहतक के आईएमटी क्षेत्र में साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट 325 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसमें अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। यह सुविधा प्रतिदिन 10 लाख लीटर दही, 3 लाख लीटर छाछ, 150 मीट्रिक टन दही, और 10 मीट्रिक टन मिठाइयाँ तैयार करने की क्षमता रखती है। इससे लगभग 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।

गृह मंत्री शाह महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित ‘खादी कारीगर महोत्सव’ में भी भाग लेंगे। इस अवसर पर वे 2,200 कारीगरों को टूल किट वितरित करेंगे। यह आयोजन खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका विषय है – “स्वदेशी से स्वावलंबन”। कार्यक्रम के दौरान शाह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी भी वितरित करेंगे। साथ ही वे PMEGP इकाइयों का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद अमित शाह कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे, जहां वे भारत के नए आपराधिक कानूनों पर आधारित पांच दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य वकीलों, छात्रों, अभिभावकों और आम नागरिकों को नवीन आपराधिक न्याय प्रणाली के तहत लाए गए सुधारों से अवगत कराना है। प्रदर्शनी को 10 विषयगत खंडों में बांटा गया है, जिसमें सात विभिन्न विभागों की भूमिका और नए कानूनों के तहत हुए बदलावों को दर्शाया जाएगा।

अमित शाह का शेड्यूल

केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर हैं। पहले रोहतक फिर कुरुक्षेत्र जाएंगे। शाम को चंडीगढ़ से वापसी होगी। करीब 6 घंटे का शेड्यूल जारी किया गया है। कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के किनारे मेला ग्राउंड में रैली रखी गई है। जहां 3 नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी भी होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!