गांवों में बने अंबेडकर भवनों में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई जाएगीः विधायक सीताराम यादव

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Apr, 2023 05:58 PM

ambedkar s statue will be installed in the ambedkar buildings

महेंद्रगढ़ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अटेली विधायक सीताराम यादव ने कहा गांवों में बने अंबेडकर भवनों में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई जाएगी।

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : जिले के कनीना में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में अटेली विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। महेंद्रगढ़ जिला  प्रमुख डॉ राकेश कुमार और कनीना ब्लॉक  समिति चेयरमैन जयप्रकाश यादव भी मौके पर मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अंबेडकर जन जागरण समिति द्वारा प्रतिभावान एससी छात्र-छात्राओं के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में एनटीएससी, एमबीबीएस, आईआईटी के साथ साथ सरकारी स्कूलों में पढ़कर 10वीं और 12वीं में 90 % से अधिक नंबर लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

जिला प्रमुख ने अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने की अपील की

इस अवसर पर विधायक सीताराम यादव ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण का जो कार्य किया। उसी के कारण आज देश में सभी को समान अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने गरीब व्यक्ति को ऊपर उठाने के लिए शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कनीना कस्बे में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से एक सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा के गांवों में  बने अंबेडकर भवनों में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाई जाएगी।कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार ने कहा कि हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बताएं रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने युवाओं से उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!