Edited By Manisha rana, Updated: 03 Feb, 2025 09:38 AM
इस खबर को पढ़ आप भी हैरान होंगे क्योंकि हरियाणा के अंबाला जिले में नौ साल की बच्ची अब टीचर बनने जा रही है।
अंबाला : इस खबर को पढ़ आप भी हैरान होंगे क्योंकि हरियाणा के अंबाला जिले में नौ साल की बच्ची अब टीचर बनने जा रही है और नौ बच्चों को पेंटिंग सिखाएगी? अंबाला की रहने वाली आरुषि सिंगला चौथी कक्षा की छात्रा है, अब वह गुरु बन बच्चों को पेंटिंग सिखाएगी। आरुषि को बचपन से ही पेंटिंग का शौक है और उसकी पेंटिंग्स देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे कि इतनी छोटी उम्र में वह इतनी खूबसूरत पेंटिंग्स बना सकती है।
जानकारी के मुताबिक अंबाला छावनी के एसडी विद्या स्कूल में आरुषि की पेंटिंग्स की एक एग्जीबिशन लगाई गई, जिसमें दूर-दूर से लोग आए और उसकी पेंटिंग्स खरीदकर ले गए। आरुषि के शिक्षकों का कहना है कि जब गुरु अच्छा हो तो शिष्य का भविष्य उज्ज्वल होता है। उन्होंने आरुषि को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है और अब वह नौ बच्चों को पेंटिंग सिखाएगी, जो स्लम एरिया से आते हैं और झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)