अंबाला पुलिस ने AAP नेता को प्रिवेंशन एक्ट तहत किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Sep, 2024 05:41 PM

ambala police arrested aap leader under prevention act

मुलाना इलाके के गांव मिल्क शेखां से आम आदमी पार्टी के नेता को प्रीवेंशन एक्ट के तहत बराड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आप नेता संजीव मिल्क शेखां को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है...

अंबाला(अमन कपूर): मुलाना इलाके के गांव मिल्क शेखां से आम आदमी पार्टी के नेता को प्रीवेंशन एक्ट के तहत बराड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आप नेता संजीव मिल्क शेखां को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

पुलिस की FIR के मुताबिक उगाला निवासी रजत शिकायत दी है, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए कि वह एक शिकायत देने बराड़ा थाने गए थे। इसी दौरान गेट पर उनको संजीव निवासी मिल्क शेखां मिला। उसने कहा कि उसकी पुलिस के साथ अच्छी जान पहचान है और तुम ₹20000 दे दो तुम्हारे हिसाब से कार्रवाई करवा दी जाएगी। इस दौरान रजत के पास ₹10000 मौके पर थे जो देने की बात कही तो संजीव मिल्क ने किसी के मोबाइल पर गूगल पे करवाया और उससे नगद रुपए ले लिए, जो कि पुलिस को शिकायत के साथ दिए तो उस दौरान पुलिसकर्मी ने संजीव कुमार को फटकार लगाई और पैसे नीचे गिर गए। इसी दौरान संजीव कुमार वहां से भाग गया और वह पैसे रजत को वापिस मिल गए।

इसके बाद 9 सितंबर को देर रात आप नेता संजीव कुमार रजत के घर पहुंचा और कहा कि पुलिस कर्मियों से उनकी बात हो गई है। ₹10000 उसे दे दो फैसला करवाने के नाम पर वह रिश्वत देने के लिए ₹10000 लेकर चला गया। जिस मामले में रजत पुत्र मेघपाल शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी और शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रीवेंशन आफ करप्शन एक्ट के तहत संजीव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने आज उसे कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि संजीव कुमार मिल्क शेखां इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी जाता रहा था।

 इस मामले में जानकारी देते हुए SHO बराड़ा गुलशन कुमार ने बताया कि संजीव मिल्क शेखां गांव का रहने वाला है। उसने किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इसी सिलसिले में वह थाने आता जाता रहता है। इसके खिलाफ भी शिकायत आती रहती हैं। इसने पेन और पेपर मांगा था शिकायत लिखाने के लिए जो उसे दे दी गई थी। 2 दिन पहले यह थाने में आया हुआ था और रजत शर्मा नामक युवक भी थाने में शिकायत लेकर आया था। उस दिन संजीव ने ₹10000 की रिश्वत मुझे देने की कोशिश की। लेकिन वह पैसे उसे समय रजत को वापस दिलवा दिए गए। इसके बाद इसके खिलाफ शिकायत आई थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं। 

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!