Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 May, 2025 01:03 PM

अंबाला में डीसी दफ्तर को उड़ाने की आई धमकी के बाद से प्रशासन अलर्ट पर है। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और RPF ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया और स्टेशन के कोने-कोने की जांच की।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में डीसी दफ्तर को उड़ाने की आई धमकी के बाद से प्रशासन अलर्ट पर है। इसके चलते रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और RPF ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया और स्टेशन के कोने-कोने की जांच की।
जानकारी के अनुसार बीते दिन अंबाला के डीसी कार्यलय को RDX से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल आया था, जिसके बाद से अंबाला जिला प्रशासन और पुलिस पूरे तरीके से अलर्ट पर हैं। सुरक्षा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन की भी कड़ी की गई है। आज अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और RPF ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। डॉग स्वक्वायड की मदद से पूरे रेलवे स्टेशन को खंगाला गया।
रेलवे पुलिस का कहना है कि डीसी दफ्तर को मिली उड़ाने की धमकी के बाद से रेलवे अलर्ट पर है और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और लगातार चेकिंग जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)