Edited By Isha, Updated: 10 Jul, 2025 03:02 PM

अंबाला में आज नगर परिषद ने अवैध रूप से बन रही निजी स्कूल को बिल्डिंग पर कारवाई की गई, इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। दरअसल अंबाला छावनी
अंबाला(अमन): अंबाला में आज नगर परिषद ने अवैध रूप से बन रही निजी स्कूल को बिल्डिंग पर कारवाई की गई, इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। दरअसल अंबाला छावनी में एक निजी स्कूल अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण कर रहा था जिसपर नगर परिषद आज पूरा दल बल लेकर पहुंची और पीला पंजा चला कर अवैध निर्माण नष्ट करने का काम शुरू कर दिया।
जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद नगर परिषद के सेक्रेटरी ने बताया कि मौके पर टीम आई है जो अतिक्रमण चल रहा था उसपर कारवाई की गई है इस कारवाई से पहले स्कूल को नोटिस दिया गया था। वही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की माने तो उनका कहना है कि इस कारवाई के लिए उन्हें बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है ताकि कोई भी कानून को अपने हाथ में न ले सके।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि इस कार्रवाई से पहले उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया, जबकि उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए था और यह इंटिमेट करना जरूरी था कि वह कार्रवाई करने वाले हैं।