राजनीतिक दलों ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेरा हैं: संदीप पाठक
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 30 Jan, 2023 07:13 PM

आप के जोनल वर्कर मीटिंग में राष्ट्रीय संगठन महासचिव राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बोले हरियाणा प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने पानी फेरा है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): आप के जोनल वर्कर मीटिंग में राष्ट्रीय संगठन महासचिव राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बोले हरियाणा प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने पानी फेरा है। आम आदमी पार्टी सबका विकल्प बन रही है। जनता एक बार जरूर केजरीवाल को मौका देगी।
बता दें कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे राज्यसभा सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी को पुनर्गठन करने की प्रक्रिया चल रही है। ताकि परिवार में नए शामिल लोगों को उचित स्थान मिलने के साथ-साथ आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनावी शंखनाद हो चुका है। प्रदेश में सभी पार्टियों को जनता ने मौका दिया है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा है। आम आदमी पार्टी विकल्प के तौर पर उभर कर सामने आ रही है। जो जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)