Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 May, 2025 08:04 PM

ब्रिज ग्लोबल हाइट्स सोसायटी सोसायटी सेक्टर-33 का एसडीएम संजीव सिंगला ने औचक दौरा किया। यह दौरा सोसाइटी में जारी जल व सीवरेज संकट की शिकायतों के मद्देनज़र किया गया। जो सोसायटी के 1652 फ्लैट मालिकों के जीवन को प्रभावित कर रहा है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): ब्रिज ग्लोबल हाइट्स सोसायटी सोसायटी सेक्टर-33 का एसडीएम संजीव सिंगला ने औचक दौरा किया। यह दौरा सोसाइटी में जारी जल व सीवरेज संकट की शिकायतों के मद्देनज़र किया गया। जो सोसायटी के 1652 फ्लैट मालिकों के जीवन को प्रभावित कर रहा है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दौरे में बिल्डर प्रतिनिधि रमेश यादव, जीएचओएडब्ल्यूए अध्यक्ष नवीन डिमरी, वरिष्ठ साइट सलाहकार सुनीता बिश्नोई व राकेश साहा सहित अन्य निवासी शामिल हुए। सभी ने एक सुर में एसटीपी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट व डब्ल्यूटीपी वाटर ट्रीटमेंट प्लां) का जमीनी मुवायना कराया। पांच साल के कब्जे के बाद भी सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। जो पर्यावरणीय स्वीकृति (ईसी) व ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) मानकों का उल्लंघन है।
बता दें कि सोसायटी में लंबे समय से सीवरेज व पानी संकट छाया हुआ है। जिसे लेकर निवासियों द्वारा समय समय पर धरना प्रर्दशन किया जा चुका है। वही एक आरटीआई के अनुसार बिल्डर के पास सीटीओ (कंसेट टू आपरेट) भी नहीं है। वही सोसायटी निवासियों ने प्रशासन व बिल्डर से तुरंत जल व सीवरेज कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर एसडीएम संजीव सिंगला ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही एचएसवीपी, जीएमडीए, डीटीसीपी, एनएचएआई व बिल्डर के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करेंगे। जिससे इस संकट से लोगों को जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके।