औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाए : सीएम सैनी

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Jun, 2024 08:19 AM

all basic facilities should be improved in the industrial area cm saini

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अधिकारियों को  निर्देश दिए कि हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरशन लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाएं ताकि...

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अधिकारियों को  निर्देश दिए कि हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरशन लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाएं ताकि उद्योगपतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से एचएसआईआईडीसी को स्थानांतरित की गई सभी सम्पदाओं में भी जरुरी सुविधाएं जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने एचएसआईआईडीसी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने राज्य में एचएसआईआईडीसी की विभिन्न सम्पदाओं की विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए कहा कि अधिकारी किसी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने  की एक समय -सीमा निर्धारित करें , अगर इसमें ढिलाई बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने पिछले वर्ष अंबाला औद्योगिक क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट लेते हुए कहा कि इस बार बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए अभी से पुख्ता प्रबंध कर लें , किसी भी उद्योगपति का नुकसान नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने उद्योगों से निकलने वाले पानी को ट्रीटमेंट  प्लांट के माध्यम से उचित प्रकार से ट्रीट करके पुनः उपयोग में लाने की सलाह दी और कहा कि यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि इससे जमीनी पानी भी ख़राब न हो ताकि नागरिकों के पेयजल को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने प्रदेश में एचएसआईआईडीसी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स और प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी प्राप्त की और इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!