एग्जिट पोल को लेकर बोले सीएम सैनी- हरियाणा में खिलेंगे 11 कमल...कांग्रेस पर भी जमकर किया कटाक्ष

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jun, 2024 11:23 AM

cm saini said about the exit poll 11 lotus flowers will bloom in haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को करनाल जिले में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंचे थे। सैनी ने कहा कि बीजेपी की सरकार बन रही है, लेकिन हरियाणा में वोट प्रतिशत और सीटें कम बताई जा रही हैं। जिस पर सैनी ने जवाब देते हुए कहा कि 4 जून को जब...

करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को करनाल जिले में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंचे थे। सैनी ने कहा कि बीजेपी की सरकार बन रही है, लेकिन हरियाणा में वोट प्रतिशत और सीटें कम बताई जा रही हैं। जिस पर सैनी ने जवाब देते हुए कहा कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो उस नतीजे से साबित हो जाएगा। हरियाणा की सभी सीटों पर 11 कमल के फूल खिल रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं है। क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से काम किया है और वे सभी बधाई के पात्र हैं।

झूठ बोलकर लोगों का ध्यान भटकाती है कांग्रेस 

CM सीएम ने राहुल गांधी के I.N.D.I.A गठबंधन को 295 सीटें मिलने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास झूठ के अलावा कुछ नहीं है। वे झूठ बोलते हैं, मैंने भी उनकी बाइट सुनी। राहुल गांधी एग्जिट पोल पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर लोगों का ध्यान भटकाने का काम करते हैं। पूरा चुनाव दो महीने तक चला, किसी भी कांग्रेस नेता या किसी अन्य नेता ने अपनी बाइट में यह नहीं कहा कि हमने गरीब वर्ग के लिए काम किया है, हमने महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए ये काम किए हैं।


सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो संविधान खत्म कर देंगे। कांग्रेस वाले कहते हैं कि अगर आप हमें वोट देंगे तो हम गरीबों के खाते में एक लाख रुपए जमा करा देंगे। हम एक झटके में गरीबी खत्म कर देंगे। इन झूठों के दम पर चुनाव लड़े जा रहे हैं और इनका कोई जनसमर्थन नहीं है। अहंकारी गठबंधन से लोगों का भरोसा उठ चुका है और बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आ रही है।

केजरीवाल ने नहीं जीती कोई लड़ाई 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वापस जेल चले गए हैं, इस सवाल पर सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने आम आदमी को बदनाम करने का काम किया है। केजरीवाल ने कौन सी जंग जीती है? उन्होंने कोई सराहनीय काम नहीं किया है, उन्होंने भ्रष्टाचार किया है और इसीलिए जेल गए हैं। उन्होंने शिक्षा की बात की, गरीबों को सुनहरे सपने दिखाए, लेकिन बदले में केजरीवाल ने युवाओं को नशे की ओर धकेला और गली-गली शराब की दुकानें खोल दीं। उसमें भी भ्रष्टाचार हुआ और केजरीवाल ने कोई लड़ाई नहीं जीती।

वहीं दिल्ली सरकार हरियाणा पर आरोप लगा रही है कि इन्होंने पानी रोक दिया है इस पर सैनी ने कहा कि यह झूठ बोलते हैं, लोगों को गुमराह करते हैं। हमने जब भी दिल्ली को पानी की जरूरत हुई है, पानी दिया है। यह सिर्फ और सिर्फ गुमराह करके अपनी राजनीति कर रहे हैं। 


 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!