Edited By Manisha rana, Updated: 11 Nov, 2024 01:01 PM
हरियाणा के करनाल में सेक्टर-14 के कृष्णा मंदिर के बाहर दूल्हे व बारातियों की गाड़ियों पर लाठी-डंडों व तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है।
करनाल : हरियाणा के करनाल में सेक्टर-14 के कृष्णा मंदिर के बाहर दूल्हे व बारातियों की गाड़ियों पर लाठी-डंडों व तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। घटना के वक्त सभी बाराती शादी में मंदिर के अंदर थे और एक गाड़ी में एक महिला अपने बच्चे के साथ बैठी हुई थी। हमलावरों ने दूल्हे की गाड़ी व अन्य कार के शीशे तोड़े है। बारातियों को भी समझ नहीं आ रहा कि हमलावर कौन थे और किस वजह से हमला किया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हांसी रोड से आई थी बारात
करनाल के हांसी रोड पर गली नंबर 10 से बारात करनाल के कृष्णा मंदिर पहुंची थी। बारात में आए करण, विक्की व अन्य ने बताया कि जब कृष्णा मंदिर के बाहर बारात पहुंची तो यहां पर कुछ लड़कों का आपस में झगड़ा हुआ था। हमने झगड़े को इग्नोर किया और मंदिर के बाहर ही अपनी गाड़ियों को खड़ी करके शादी में शामिल होने के लिए चले गए। हम कुछ देर में बाहर आए तो हमारी गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे। एक महिला गाड़ी में अपने बच्चे के साथ एक गाड़ी में बैठी थी, गनीमत रही कि महिला व उसके बच्चे को कोई चोट नहीं आई। महिला बहुत ज्यादा डरी हुई थी। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)