Haryana Pollution: दिवाली के बाद जहरीली हुई हरियाणा की हवा, सांस लेने लायक नहीं ये शहर

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Nov, 2024 02:15 PM

haryana s air becomes poisonous after diwali this city is not fit to breathe

हरियाणा के करनाल जिले में वायु प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण व तापमान में गिरावट के कारण अस्पतालों में सांस और दमा के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले में वायु प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण व तापमान में गिरावट के कारण अस्पतालों में सांस और दमा के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वायु प्रदूषण के कारण आंखों में जलन के भी 50 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं। सुबह-शाम ठंड और दोपहर में गर्मी होने से भी लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा है। ऐसे में डॉक्टरों ने अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने की सलाह दी है।बता दें कि हरियाणा के 9 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 तक पहुंच गया है। हिसार और कुरुक्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर है।

दिवाली पर बढ़ा प्रदूषण

दिवाली पर पटाखों व आतिशबाजी के धुएं से वायु प्रदूषण बढ़ा है, जिसके बाद लगातार हवा जहरीली बनी हुई है। दिन के समय तो मौसम साफ रहता है और चटक धूप निकल रही है, लेकिन शाम होते ही स्मॉग की धुंध छाने लगती है। जिले में स्मॉग की धुंध और धुआं छाया रहता है, जिससे लोगों को सड़कों पर आने-जाने में परेशानी भी रहती है। धुएं के कारण आंखों में जलन की समस्या बनी रहने से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत बढ़ रही है।

वहीं दमा मरीजों ने बताया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आई चिकित्सक के यहां भी आंखों में जलन के 50 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं। चिकित्सकों ने मरीजों को सलाह दी कि वह घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और बीमार होने पर समय रहते ही डॉक्टर की सलाह लें। घरेलू उपचार पर भी ध्यान दें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!