ALERT: आज रोक दी जाएंगी पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनें, आंदोलन के लिए एकजुट हुए किसान

Edited By Isha, Updated: 14 Aug, 2019 02:48 PM

हरियाणा में किसान आन्दोलन धरना स्थलों से उठकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया है है। अलग अलग मांगों को लेकर प्रदेशभर में एकजुट हुए किसान हरियाणा स्वाभिमान आन्दोलन के बैनर तले  औज यानि 14

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): हरियाणा में किसान आन्दोलन धरना स्थलों से उठकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया है है। अलग अलग मांगों को लेकर प्रदेशभर में एकजुट हुए किसान हरियाणा स्वाभिमान आन्दोलन के बैनर तले  औज यानि 14 अगस्त को रेल रोकेगें। जानकारी मिली है कि किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास इक्ठ्ठा होना शुरू कर दिया है। किसानों ने पंजाब जाने वाली ट्रेन रोकने का है एलान किया है। मौके पर भारी पुलिस बल और किसान मौजूद है। 
PunjabKesari
एसवाईएल, जमीन अधिग्रहण का मुआवजा और बहादुरगढ़ को आर जोन घोषित कराने जैसी 25 मांगो को लेकर किसान आज रेलवे ट्रैक के पास धरने पर बैठ गए है।हालांकि किसानों ने आज पंजाब जाने वाली रेल रोकने की चेतावनी दी थी। हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रामेश दलाल की अगुवाई में किसान आसौदा  से रोहद जाने वाली सड़क पर केएमपी के नीचे धरना दे रहे हैं। किसानों को रेल ट्रैक तक जाने से रोकने के लिए भारी संख्या  में पुलिसबल भी तैनात किया गया है। एसडीएम और डीएसपी भी पुलिस के साथ मौके पर ही मौजूद है। हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल का कहना है कि वो रेल रोकने के अपने फैसले पर अडिग है लेकिन किस वक़्त रेल रोकेंगे इसका फैसला किसान खुद करेंगे। उन्होंने ये आशंका भी जताई कि भाजपा के लोग रेल ट्रैक को नुकसान पहुंचा सकते है और उसका आरोप किसानों पर भी लगा सकते हैं इसलिए पुलिस को रेल ट्रैक की सुरक्षा करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि वो जो जब रेल ट्रैक पर जाएंगे तो सबके सामने जाएंगे और अगर उनकी मांग नही मानी गयी तो रेल जरूर रोकेंगे।
PunjabKesari


किसानों की मुख्य मांग जमीन का मुआवजा, बहादुरगढ़ का आर जोन ,झज्जर बहादुरगढ़ सड़क पर केएमपी का कट खोलना, फसलो का एमएसपी बढ़ाना और एसवाईएल का निर्माण करवाना है। हम आपको बता दें कि जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर करीब 6 महीने से प्रदेश में कई जगह किसान धरने पर बैठे है।इन्ही सब धरणो को मिलाकर हरियाणा स्वाभिमान आनोदलन का गठन किया गया।रमेश दलाल कि अगुवाई में मांडोठी के दलाल भवन में अनिश्चितकाल का धरना भी शुरु कर रखा है। किसानों ने दादरी धरने पर जान देने वाले किसान धर्मपाल का चित्र लेकर सत्याग्रह यात्रा शुरू करने की घोषणा भी कररखी है।सत्यग्रह यात्रा कल से शुरू होनी है।फिलहाल किसानों को मनाने के लिए एसपी और डीसी के भी मौके पर जाने की संभावना जताई जा रही है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!