Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Sep, 2025 09:09 PM

अजय चौटाला ने बीजेपी सरकार की लाडली योजना पर भी तंज कसते हुए इसे लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास बताया।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जेजेपी सुप्रीमो डॉ. अजय चौटाला रविवार को जींद एक कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, “जेपी किसकी पैदाइश हैं, पहले ये बता दें।” बता दें कि जेपी ने कहा था कि जजपा बीजेपी की B टीम है, जिस पर चौटाला ने निशाना साधा।
अजय चौटाला ने बीजेपी सरकार की लाडली योजना पर भी तंज कसते हुए इसे लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से योजना शुरू करने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी यह संशय है कि सरकार वास्तव में लाभ देगी भी या नहीं।
उन्होंने कहा कि बदलाव की भूमि जींद से पार्टी की नई शुरुआत हो रही है और जल्द जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनेलो की रैली पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको काम करने का अधिकार है। वहीं चौटाला परिवार की एकजुटता पर बोले कि रणजीत चौटाला बड़े हैं, अगर वे प्रयास करेंगे तो हम साथ खड़े रहेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)