कृषि मंत्री को मंच पर नहीं मिली कुर्सी , नीचे उत्तरकर जनता के बीच आकर बैठे...जानिए कहां है ये मामला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Oct, 2025 12:07 PM

agriculture minister shyam singh rana did not chair on the stage

कैथल में प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के कार्यक्रम में जमकर प्रोटोकॉल टूटे। मंत्री को बैठने के लिए मंच पर कुर्सी तक नहीं मिली।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के कार्यक्रम में जमकर प्रोटोकॉल टूटे। मंत्री को बैठने के लिए मंच पर कुर्सी तक नहीं मिली। मंत्री से पहले अन्य पदाधिकारियों को मंच पर उपस्थित होना चाहिए था, लेकिन वे खुद ही मंत्री के पहुंचने के बाद लगभग 15- 20 मिनट बाद पहुंचे। जब पार्टी के पदाधिकारी लेट पहुंचे और उन्हें मंच पर कुर्सी नहीं मिली तो पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर के कहने पर मंत्री भी मंच से नीचे आकर दर्शकों में बैठ गए। उनके साथ-साथ सभी अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मंच से नीचे उतर गए। 

इसके बाद जिन पदाधिकारियों का नाम बोला गया, केवल वही लोग ही मंच पर बैठे। बाद में कृषि एवं कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने अवस्था को हंसी मजाक में टाल दिया और बोले की स्टेज लकड़ी की थी और हमारे कार्यकर्ता हैं भारी-भारी, कहीं टूट ना जाए इसीलिए नीचे आकर बैठ गए. उन्होंने ये भी कहा की हमारी पार्टी अनुशासन का पालन करती है और इसीलिए हम नीचे आकर बैठ गए तो सभी ने अनुशरण किया। बता दें कृषि मंत्री मंगलवार को पुरानी अनाज मंडी चीका में स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में नवनियुक्त मार्केट कमेटी चीका के चेयरमैन जगमाल सिंह राणा व वाइस चेयरमैन मांगे राम जिंदल को पदग्रहण करवाने पहुंचे थे।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नव नियुक्त चेयरमैनों को कुर्सी पर बैठाने की जिम्मेदारी दी थी, इसके लिए यहां उपस्थित हुए हैं। हरियाणा में किसानों, मजदूरों व आढ़तियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है। नव नियुक्त चेयरमैन व उप चेयरमैन भी मंडियों का पूरा ख्याल रखेंगे और सड़क, पानी, बिजली आदि व्यवस्था पर पूरी निगरानी करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भारत को विकसित देश बनाने के लिए हम सभी की भागीदारी जरूरी है। सरकार हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए नित नई-नई योजनाएं क्रियान्वित कर रही है और यह जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान हित हमेशा से सरकार की प्राथमिकता रही है और उनके जीवन में समृद्धि लाना हमारा संकल्प है। सरकार किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर उन्हें खुशहाल बनाना सरकार का लक्ष्य है।

किसानों, मजदूरों व आढ़तियों की सुनी समस्याएं

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्याम सिंह ने किसानों, मजदूरों व आढ़तियों की समस्याएं सुनी। जिसमें आढ़त बढ़ाने की मांग पर उन्होंने केंद्र और मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। अन्य शिकायत में पुरानी अनाज मंडी में पानी निकासी के कार्य को पूरा करवाया जाएगा। पंजाब की तर्ज पर स्थाई लाइसेंस करना, नई अनाज मंडी में सुविधाएं प्रदान करना, पुरानी अतिरिक्त अनाज मंडी में किसान भवन बनाना, भागल मंडी में शेड, पानी, बिजली आदि संबंधित समस्याएं सुनी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!