Edited By Isha, Updated: 26 Jul, 2022 01:51 PM

डबवाली में रह रहे आढ़ती से फोन पर कैनेडा के नम्बर से फिरौती मागने का मामला सामने आय़ा है। आढ़ती ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शाम लाल जिंदल ने बताया कि 25 जुलाई उन्हें एक...
डबवाली(संदीप): डबवाली में रह रहे आढ़ती से फोन पर कैनेडा के नम्बर से फिरौती मागने का मामला सामने आय़ा है। आढ़ती ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार शाम लाल जिंदल ने बताया कि 25 जुलाई उन्हें एक विदेशी नंबर से सन्देश एवं काल के माध्यम से 10 लाख रूपये की मांग की गई। यह राशि न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ बोल रहा है। उन्हें पहले व्हाट्सएप पर धमकी मिली, फिर टेक्स्ट मेसेज भी मिला । पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्दी ही इस मामले में कार्ऱवाई की जाए।
