लैबों पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद संचालकों में रोष, डिग्रियों की कापी जलाकर किया प्रदर्शन
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 11 Feb, 2023 03:52 PM

हरियाणा में लैबों पर सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी के विरोध में आज गोहाना मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन एसोसिएशन के बैनर तले लैब संचालकों ने अम्बेडर चौक पर इकठ्ठा होकर अपनी डिग्रियों की कापी जलाकर प्रदर्शन किया।
गोहाना(सुनील): हरियाणा में लैबों पर सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी के विरोध में आज गोहाना मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन एसोसिएशन के बैनर तले लैब संचालकों ने अम्बेडर चौक पर इकठ्ठा होकर अपनी डिग्रियों की कापी जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार नीतियों के अनुसार हर लैब पर एमबीबीएस डॉक्टर होने चाहिए, लेकिन ऐसा संभव नहीं है, जो टेस्ट सस्ते दाम होते हैं। अगर लैब पर एमबीबीएस डॉक्टर रखा गया तो टेस्ट की कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और इसकी मार जनता पर ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार बिना कोई नोटिस के उन्हें परेशान कर रही है। लैब संचालक कोई अनुचित काम नहीं कर रहे है। उनके पास जो डिग्रियां है, वे उसी के अनुरूप काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि लैब संचालक जो भी काम करेंगे, उसकी साइनिंग अथॉरिटी वे खुद ही रहेंगे और काम की पूरी जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार लेबोरेटरी मेडिकल काउंसिल बनाकर बेसिक लैब को रजिस्टर्ड करवाए। साथ बायो मेडिकल वेस्ट शुल्क को कम करे।
उन्होंने कहा कि लैब टेक्नीशियन के पास डिप्लोमा है। उनका काम एमबीबीएस डॉक्टर नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार इंस्पेक्टरी राज थोपकर बिना वजह रेड न करवाए। सरकार इस तरह की पाबंदी लगाकर जनता व लैब संचालकों को परेशान करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों नहीं मानेगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

पलवल में ढाबा संचालक की बेरहमी से हत्या, इस वजह से उतारा मौत के घाट

दर्दनाक हादसा: काम कर सोए मिस्त्री की जलने से मौत...जलकर हुआ राख

यमुनानगर टेक्निकल खाद के लैब में भेजे गए सैंपल फेल, 2 लोगों पर FIR दर्ज

यमुनानगर में घटिया सामग्री से चल रहा था निर्माण कार्य, मेयर ने रुकवाया, सैंपल भेजा लैब

जल विवाद: दीपेन्द्र हुड्डा सहित 4 सांसदों ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री से की मुलाकात, हक दिलवाने...

रास्ता या प्लॉट, सड़कों पर लोग, बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

CM की रैली से पहले BJP की फूट सामने आई, पोस्टरों से इन 2 मंत्रियों की फोटो गायब

Haryana Weather Alert: हरियाणा में गर्मी का सितम जारी, 9 जिलों में 40 डिग्री पार पहुंचा पारा

Cow Smugglers Arrest: गौ तस्करों के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी, 7 गोवंश कराए मुक्त

गुड़गांव में झुग्गियों और कबाड़ में आग का तांडव, कई झुग्गियां जलकर राख