Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Nov, 2024 04:57 PM
डीएपी खाद को लेकर आज दादरी में महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है। तो वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि अल सुबह से खाद के लिए घंटो लाइनों में खड़े रहने के बाद भी उन्हें...
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : डीएपी खाद को लेकर आज दादरी में महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है। तो वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि अल सुबह से खाद के लिए घंटो लाइनों में खड़े रहने के बाद भी उन्हें देर रात को भी डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। वहीं कस्बा झोझू कलां में किसानों ने खाद नही मिलने से खफा होकर रोड जाम करते हुए रोष जताया। किसानों ने खाद की कालाबाजारी पर चहेतों को खाद देने का भी आरोप लगाया और सरकार को भी किसान विरोधी सरकार बताया।
बता दें कि सरसों व गेहूं की फसलों की बिजाई का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके उनको खाद नहीं मिलने से किसानों को अपनी फसल की चिंता भी सताने लगी है। किसानों के साथ-साथ महिलाएं व बच्चे भी खाद के लिए अल सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर हैं। खाद केंद्र पर तो किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पैहरे में खाद का वितरण किया गया। वहीं कस्बा झोझू कलां में किसानों ने रोड जाम करते हुए कहा कि लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है। जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों के माध्यम से आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
महिला किसान मुकेश व किसान विनय कुमार ने बताया कि सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया। उन्होने कहा कि हर रोज लाइनों में लगना पड़ रहा है। यहां अपने चहेतों को पहले खाद दिया जा रहा है।
वहीं कोपरेटिव सोसायटी के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है। जो प्रत्येक किसान को 2-2 बैग दिए जा रहे हैं। जो खाद आ रहा है वह किसानों को वितरित किया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)