Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jun, 2024 11:48 AM
अंबाला में देर शाम बदले मौसम ने जहां राहत दी, वहीं तेज आंधी और बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जो लोगों के लिए मुसीबत बन गई। लोग बिजली देर रात तक न आने की वजह से बिजली दफ्तर पर इकट्ठा होना शुरू हो गए और शहर के जगाधरी गेट बिजली...
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में देर शाम बदले मौसम ने जहां राहत दी, वहीं तेज आंधी और बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जो लोगों के लिए मुसीबत बन गई। लोग बिजली देर रात तक न आने की वजह से बिजली दफ्तर पर इकट्ठा होना शुरू हो गए और शहर के जगाधरी गेट बिजली दफ्तर पर हंगामा किया। लोगों की भीड़ देखकर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके से निकल गए। जिससे लोगों में ज्यादा नाराजगी देखने को मिली।
लोगों का कहना है कि यह हर बार का काम है। हमारे इलाके में हल्की सी आंधी में बिजली गुल हो जाती है और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हर साल की तरह उन्हें इस साल भी बिजली गुल रहने से परेशानी हुई है, लेकिन बिजली विभाग कोई ध्यान नहीं देता।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)